OPPO A5x 5G Launch Price in India: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बजट फ्रेंडली सेगमेंट के तहत 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। A सीरीज में शामिल हुआ ओप्पो ए5एक्स 5जी स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया गया है। भारत में पिछले साल लॉन्च हुए A3x 5G के उत्तराधिकारी के रूप में ओप्पो ने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन A5x 5G लॉन्च किया है। आइए ओप्पो A5x 5G की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO A5x 5G Launch Price and Availability
ओप्पो A5x 5G फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इसके 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये फोन मिडनाइट ब्लू रंग में आता है। खरीदने के लिए 25 मई 2025 से उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट, अमेजन और ओप्पो स्टोर के जरिए आप ओप्पो A5x 5G फोन को खरीद सकते हैं।
OPPO A5x 5G Key Specs
ओप्पो ए5एक्स 5जी के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस स्क्रीन के साथ है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर है। फोन के फ्रंट 5MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा है। इसके बैक में 32MP का रियर कैमरा है। इसमें 6000mAh बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
OPPO A5x Features
ओप्पो ए5एक्स 5जी फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4X रैम और 4GB तक वर्चुअल रैम है। फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है और माइक्रो एसडी की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। डुअल सिम कार्ड के साथ आने वाला ये फोन Color OS के साथ एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन IP65 सर्टिफाइड है। इसमें डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz) और फास्ट चार्जिंग के साथ USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Cheapest Laptops: अरे वाह! यहां सस्ते हुए लैपटॉप, मिल रही है हजारों रुपये की छूट