---विज्ञापन---

OPPO A17 पर बंपर ऑफर्स, 1000 रुपये से कम में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

OPPO A17 Price & Discounts: अगर आप 12 हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ओप्पो का ए17 स्मार्टफोन चुन सकते हैं। 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहा है। ओप्पो ए17 को असल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2023 16:26
Share :
oppo a17 5g, oppo a17 price, oppo a17 pro, oppo a17 flipkart, oppo a17k, oppo a17 4 64, oppo a17 price in india,

OPPO A17 Price & Discounts: अगर आप 12 हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ओप्पो का ए17 स्मार्टफोन चुन सकते हैं। 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहा है।

ओप्पो ए17 को असल कीमत से काफी कम में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत पर सीधा डिस्काउंट देने के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। ऐसे में फोन को काफी कम में खरीदा जा सकता है। आइए ओप्पो ए17 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Noise ColorFit Quad Call: बजट है 2000 से कम? ये है कमाल की कॉलिंग Smartwatch!

OPPO A17 Price and Discounts

अमेजन के माध्यम से ओप्पो ए17 स्मार्टफोन कम कीमत में मिल रहा है। यहां पर फोन का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज 14,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 17 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है। जबकि, बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

OPPO A17 Bank Offer

बैंक ऑफर की बात करें तो अमेजन पर SBI के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ईएमआई के ऑप्शन के साथ भी फोन को खरीदने का मौका मिलता है। हर महीने 597 रुपये की किस्त के साथ आप ओप्पो ए17 को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro 5G Series जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO A17 Exchange Offer

अमेजन में ओप्पो ए17 पर 11,800 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप फोन को एक्सचेंज करके छूट का लाभ पा सकते हैं। अगर आप कोई पुराना फोन चेंज करते है तो इस छूट का लाभ मिल सकता है, लेकिन पूरी छूट प्राप्त करने के लिए बदला जा रहा फोन लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन के साथ होना चाहिए। इस तरह से फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें