Online Electricity Bill Scam: क्या हो अगर एक दिन अनजान नंबर से एक मैसेज आये और कहे “प्रिय ग्राहक आज रात 9.30 बजे आपकी बिजली काट दी जाएगी। यकीनन इतना पढ़ते ही आप भी घबरा जाएंगे। ऐसा ही एक स्कैम इन दिनों तेजी से फैल रहा है। जिसमे पहले बताया जाता है कि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है। जिसके कारण आपकी बिजली काटी जा रही है, कृपया तुरंत हमारे बिजली अधिकारी 82603XXX42 से संपर्क करें धन्यवाद।” अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो तुरंत सावधान हो जाएं और इस नंबर पर गलती से भी कॉल न करें।
Online Electricity Bill Scam क्या है?
देश भर में कई मोबाइल यूजर्स को ऐसे मैसेज आ रहे हैं। इस प्रकार के ऑनलाइन स्कैम्स में, स्कैमर्स नकली टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं जो ऑफिशियल बिजली विभाग द्वारा भेजे गए लग सकते हैं। इन संदेशों में आरोप लगाया गया है कि प्राप्तकर्ता ने अभी तक बिल का भुगतान नहीं किया है और साथ ही बिजली काटने की धमकी दी जाती है। जिससे बिना सोचे-समझे व्यक्ति कई बार जल्दबाजी में पेमेंट करने के लिए तैयार हो जाता हैं और इस स्कैम में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel, Jio नहीं बल्कि Vi के प्रीपेड प्लान हो सकते हैं बेस्ट, मिलेगी सारी सुविधाएं
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे पीड़ित ने बताया कि उसे पहले विद्युत विभाग का अधिकारी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि उनका बिजली बिल बकाया है और अगर इसका तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो उनकी बिजली काट दी जाएगी।
जब पीड़ित ने पूछा कि बिल का भुगतान कैसे किया जाए, तो कॉल करने वाले ने उसे टीमव्यूअर क्विक सपोर्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा। जैसे ही पीड़ित ने ऐप डाउनलोड किया, तो स्कैमर उसके बैंक अकाउंट तक पहुंच गया और उसका सारा पैसा, कुल 4.9 लाख रुपये, अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
जितना हो सके ऐसे किसी भी मैसेज से सावधान रहें। यदि आपको कोई टेक्स्ट मैसेज या ईमेल प्राप्त होता है जिसमें दावा किया गया है कि आपका बिजली बिल बकाया है, तो इसका रिप्लाई न दें या किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इसके बजाय, सबसे पहले अपने बिल पर दिए गए फोन नंबर या वेबसाइट का यूज करके सीधे अपने बिजली प्रदाता से संपर्क करें।