---विज्ञापन---

OnePlus Nord CE 3: वनप्लस ला रहा है नया बजट फ्रेंडली Smartphone! जानें लॉन्च डेट से लेकर सबकुछ

OnePlus Nord CE 3 Launch Date Price in India: वनप्लस ने पिछले महीने भारत में अपने दो दमदार फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है। वहीं, अब कंपनी अपने एक नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये बजट स्मार्टफोन (upcoming Budget Smartphone) वनप्लस नॉर्ड सीई […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2023 14:34
Share :
OnePlus Nord CE 3, OnePlus Nord CE 3 Launch Date, OnePlus Nord CE 3 Release Date, OnePlus Nord CE 3 India, OnePlus Nord CE, OnePlus

OnePlus Nord CE 3 Launch Date Price in India: वनप्लस ने पिछले महीने भारत में अपने दो दमदार फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है। वहीं, अब कंपनी अपने एक नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये बजट स्मार्टफोन (upcoming Budget Smartphone) वनप्लस नॉर्ड सीई 2 का अगला वर्जन होगा, जिसका नाम वनप्लस नॉर्ड सीई 3 होगा।

लॉन्च से पहले वनप्लस के अपकमिंग फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (Upcoming OnePlus Smartphone) की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 782G SoC का सपोर्ट मिलेगा। आइए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Cheapest Portable Fridge: 1500 रुपये से कम का है ये पोर्टेबल फ्रिज! जानिए खासियत

OnePlus Nord CE 3 Launch Date Price in India

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फोन को 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन को जून या जुलाई में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

---विज्ञापन---

पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नोर्ड सीई2 (OnePlus Nord CE 2) के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये थी और इसी तरह 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी। फिलहाल वनप्लस नॉर्ड सीई 2 के बेस वेरिएंट को बाजार में 18,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

और पढ़िए – Moto G73: मोटो का ये सस्ता 5G Smartphone 10 मार्च को होगा लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और संभावित कीमत

OnePlus Nord CE 3 Specifications (Expectations)

जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 9000 SoC या Snapdragon 782G SoC पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 05, 2023 11:54 AM
संबंधित खबरें