---विज्ञापन---

गैजेट्स

36 घंटे बैटरी लाइफ के साथ OnePlus के नए Bullets Wireless Z3 हुए लॉन्च, कीमत 1699 रुपये

OnePlus ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन Bullets Wireless Z3 को लॉन्च कर दिया है । कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद ये 36 घंटे तक म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इनकी बिक्री 24 जून से शुरू होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 19, 2025 13:56

OnePlus ने म्यूजिक लवर्स के लिए भारत में अपने नए वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन Bullets Wireless Z3 को पेश कर दिया है। दमदार साउंड, हाई क्वालिटी मटिरियल वाले नए नेकबैंड की कीमत सिर्फ 1699 रुपये है। इनकी बिक्री 24 जून से शुरू होगी। नए वायरलेस नेकबैंड को इस्तेमाल करना आसान है। जो लोग वायरलेस बड्स इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते, उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद ये 36 घंटे तक म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। आइये जानते हैं वनप्लस के इन बुलेट वायरलैस Z3 के फीचर्स के बारे में..

डिजाइन और फीचर्स

---विज्ञापन---

नए Bullets Wireless Z3 का डिजाइन अपने पिछले मॉडल Z2 जैसा ही है। इनका वजन सिर्फ 26 ग्राम है। दमदार साउंड के लिए 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं, जिनसे हैवी बास के साथ क्लियर ऑडियो मिलता है।इसमें 3D स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है।  ये ईयरफोन्स AAC और SBC दोनों कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप पूरा दिन इन्हें पहन सकते हैं। ये कान में दर्द पैदा नहीं होने देते।

यह भी पढ़ें:  Fridge Temperature: मानसून के मौसम में कितना होना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर? जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

---विज्ञापन---

बैटरी , चार्जिंग और कनेक्टिविटी

Bullets Wireless Z3 में 220mAh का बैटरी पैक दिया है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाती है। फुल चार्ज में 36 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक या लगभग 21 घंटे की टॉकटाइम मिल सकता है।  इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। ये P55 रेटिंग के साथ आते हुए जिसकी वजह से पसीने और पानी से सुरक्षा मिलेगी। नये Z3 में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है। इसकी रेंज 10 मीटर तक की है। इसमें Google Fast Pair का सपोर्ट भी मिलता है। Android डिवाइस के साथ यह जल्दी से कनेक्ट होता है।

कीमत और उपलब्धता
OnePlus Bullets Wireless Z3 दो कलर, Samba Sunset और Mambo Midnight में उपलब्ध है। इसकी कीमत  सिर्फ 1699 रखी है। 24 जून से इसे OnePlus.in, OnePlus Store ऐप और अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर खरीदा जा सकेगा। कीमत और फीचर्स के हिसाब से ये वैल्यू फॉर मनी साबित होता है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Lite vs iQOO Z10X: 15 हजार के बजट में कौन सा फोन खरीदना रहेगा बेस्ट? जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सब कुछ

First published on: Jun 19, 2025 01:56 PM

संबंधित खबरें