---विज्ञापन---

लाइफटाइम फ्री में ठीक होगा आपका फोन, इस स्मार्टफोन कंपनी ने तो गजब कर दिया

Oneplus Green Line Worry-free Solution: अगर आपके फोन में भी ग्रीन लाइन समस्या आ रही है तो OnePlus ने आपकी इस समस्या को खत्म कर दिया है। अब लाइफटाइम फ्री में आपका फोन ठीक होगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 7, 2024 08:57
Share :
Oneplus Green Line Worry-free Solution

Oneplus Green Line Worry-free Solution: क्या आप भी OnePlus का कोई डिवाइस यूज कर रहे हैं और आपके फोन में ‘ग्रीन लाइन’ समस्या आ रही है तो अब चिंता न करें। कंपनी ने इस समस्या को देखते हुए एक नई शुरुआत की है, जो पहले किसी स्मार्टफोन कंपनी ने नहीं किया। जी हां, कंपनी ने ‘OnePlus Green Line Worry-Free Solution’ नाम से एक लाइफटाइम वारंटी प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन यूजर्स को लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी ऑफर कर रही है। यानी फोन की डिस्प्ले में समस्या आने पर कंपनी इसे फ्री में ठीक करेगी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा कदम

OnePlus इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि OnePlus ऐसा पहला ब्रांड है, जिसने अपने यूजर्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लाइफटाइम वारंटी की शुरुआत की है। इंडियन मार्केट में डिस्प्ले से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

---विज्ञापन---

इन 3 चीजों पर कंपनी का फोकस

1. डिस्प्ले ड्यूरेबिलिटी: कंपनी अब स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले को पहले से ज्यादा मजबूत बना रही है।

2. समस्या समाधान: अगर किसी डिवाइस में ग्रीन लाइन या अन्य डिस्प्ले इश्यू आते हैं, तो यूजर्स को वारंटी का लाभ मिलेगा।

---विज्ञापन---

3. सभी मॉडल्स पर वारंटी: कंपनी पुराने और नए सभी मॉडल्स पर यह सुविधा दे रही है।

OnePlus Green Line Worry-Free Solution

किन यूजर्स को मिलेगा लाभ?

खास बात यह है कि OnePlus ने यह पॉलिसी अपने सभी स्मार्टफोन मॉडल्स पर अप्लाई की है। चाहे आपके पास पास पुराना मॉडल हो या नया, सभी को इस वारंटी का फायदा मिलेगा। अब यूजर्स OnePlus स्मार्टफोन को लेकर डिस्प्ले से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में चिंता किए बिना शॉपिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे

कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम?

यह कदम कहीं न कहीं OnePlus को भारतीय बाजार में अन्य ब्रांड्स से अलग बना देता है। पिछले कुछ वक्त में कंपनी ने न सिर्फ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सुधार किया है, बल्कि इस नई शुरुआत के साथ अपने यूजर्स के भरोसे को और मजबूत किया है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus अब एक भरोसेमंद ऑप्शन बन गया है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 07, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें