OnePlus 13s Launch: स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अब भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 13R और OnePlus 13 के बाद इस सीरीज का यह तीसरा फोन होगा, जिसे 5 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह एक स्लिम और कॉम्पैक्ट साइज़ वाला फ़ोन होगा। लॉन्च से पहले ही OnePlus 13s की तस्वीरें और फीचर्स की जानकारी सामना आ चुकी है। अब इरफ इस फोन की कीमत की घोषणा होनी बाकी है। अगर आप भी इस फोन का कर रहे हैं इंतजार तो यहां आपको इस फोन से जुड़ी अभी खास बातों के अलावा इसके फीचर्स की भी जानकारी दे रहे हैं।
संभावित कीमत
OnePlus 13s की संभावित कीमत 49,999 रुपये हो सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें 50MP+50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि से 16MP सेल्फी कैमरा भी इसमें मिलेगा है। डिजाइन के मामले में OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट फोन होगा। डिजाइन के मामले में यह वनप्लस का सबसे कूल लुक वाला फोन नजर आता है। यह कम वजन वाला फ़ोन है।
डिस्प्ले और परफॉरमेंस
OnePlus 13s में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.32-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले आज भी सबसे बेस्ट माना जाता है। वैसे वनप्लस के फोन में आपको शानदार डिस्प्ले ही मिलते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। फोन के बेस वेरिएंट को 12GB रैम के साथ लाया जा सकता है। इस फोन में 6,260 mAh बैटरी मिल सकती है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी।
Infinix GT 30 Pro को 3 जून के दिन भारत में लॉन्च किया जा सकता है । इसकी अनुमानित19,999 रुपये से शुरू हो सकती है। इस फोन में 144Hz AMOLED स्क्रीन इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर लगाता जा सकता है। यह फोन 12GB रैम से लैस हो सकता है। इस फोन में 108MP Camera मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोन में 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है जो 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लॉस होगी। पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें स्टूडेंट्स से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट All-in-One PC, अब मिनटों में होगा काम