---विज्ञापन---

OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत लीक, यहां जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

OnePlus 13 Series Price Leak: जल्द ही OnePlus 13 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ही सीरीज के दोनों फोन्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। चलिए डिवाइस के फीचर्स से लेकर सबकुछ जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 29, 2024 14:40
Share :
OnePlus 13 Series Price Leak

OnePlus 13 Series Price Leak: अगले साल OnePlus 13 सीरीज के तहत दो नए फोन वनप्लस 13 और वनप्लस 13R भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक ये डिवाइस 7 जनवरी को लॉन्च होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन, कलर ऑप्शन, उपलब्धता और कई खास फीचर्स का पहले ही खुलासा हो गया है। लॉन्च से पहले, भारत में बेस वनप्लस 13 की कीमत का भी खुलासा हो गया है।

अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से इसकी कीमत अलग अलग होगी। कहा जा रहा है कि वनप्लस 13आर वनप्लस ऐस 5 का रीबैज्ड वर्जन होने वाला है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, इससे पहले फ्लैगशिप वनप्लस 13 को अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। चलिए दोनों डिवाइस की कीमत जानें…

---विज्ञापन---

OnePlus 13 की कीमत

हाल ही में टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वनप्लस 13 की कीमत का खुलासा किया है। टिपस्टर के अनुसार वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले OnePlus 12 को भी 12GB + 256GB और 16GB + 512GB ऑप्शन में पेश किया गया था, जिसके पहले वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और दूसरे की 69,999 रुपये थी।

Image

---विज्ञापन---

OnePlus 13R की कीमत

टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 13R सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। हालांकि, OnePlus 12R को 8GB + 128GB और 16GB + 256GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 45,999 रुपये थी। बाद में 42,999 रुपये में एक 8GB + 256GB वैरिएंट भी पेश किया गया। स्मार्ट प्रिक्स वेबसाइट के मुताबिक, OnePlus 13R की कीमत 45,990 रुपये होगी।

OnePlus 13 सीरीज के खास फीचर्स

Image

वनप्लस 13 को भारत में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जबकि वनप्लस 13R एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड्स में आएगा। दोनों फोन वनप्लस इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

जहां वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल रहा है तो वनप्लस 13आर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आएगा। दोनों हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी और AI फोटो एडिटिंग समेत कई खास फीचर्स मिलेंगे। वनप्लस 13 में IP68 और IP69 रेटिंग भी होगी।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 29, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें