---विज्ञापन---

Nothing Phone 1 को मिला Android 13 का अपडेट, जानिए फोन में क्या-क्या हुए बदलाव?

Nothing Phone 1 Android 13 update Date in India: नथिंग कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए अपने ट्रांसपेरेंट फोन नथिंग फोन 1 का एंड्रॉयड 13 आधारित ओएस 1.5.2 वर्जन जारी किया है। ये अपडेट उन लोगों को मिलेगा जिन्हें कंपनी ने जनवरी में बीटा अपडेट दिया था। धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए लाइव कर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 22, 2023 10:57
Share :
Nothing Phone 1 Android 13, Nothing Phone 1, Android 13 update, Android 13

Nothing Phone 1 Android 13 update Date in India: नथिंग कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए अपने ट्रांसपेरेंट फोन नथिंग फोन 1 का एंड्रॉयड 13 आधारित ओएस 1.5.2 वर्जन जारी किया है। ये अपडेट उन लोगों को मिलेगा जिन्हें कंपनी ने जनवरी में बीटा अपडेट दिया था। धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए लाइव कर देगी।

नथिंग कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने बताया कि इस अपडेट (Nothing Phone 1 Android 13 update ) में फोन के सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस को बेहतर किया गया है साथ ही कई सिक्यॉरिटी पैच भी जोड़े गए हैं। जानिए नए अपडेट से आपको क्या देखने को मिलेगा।

और पढ़िए –नहीं मिलेगा फिर ऐसा ऑफर, 5 हजार से कम में POCO X5 5G Pro खरीदने का मौका!

बैटरी लाइफ होगी बेहतर

नए अपडेट के बाद नथिंग फोन वन में ऐप लोडिंग स्पीड बढ़ जाएगी। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट अनलॉक एक्यूरेसी में भी 71% तक सुधार होगा। इसके अलावा यूजर्स को स्टैंडबाय मोड में 50 फीसदी तक बैटरी सुधार देखने को मिलेगा।

इसका मतलब ये हुआ कि नए अपडेट के बाद बैटरी की खपत कम हो जाएगी। Android 13 आधारित OS 1.5.2 अपडेट में ‘सेल्फ रिपेयर’ नाम का फीचर (Self Repair Feature) है जो कैश और कुकीज आदि को खुद डिलीट करने का काम करता है।

अब सस्ते में खरीद सकते हैं नथिंग फोन 1

इस समय नथिंग फोन वन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। नथिंग फोन वन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को वेबसाइट पर 27,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी कीमत 37,999 रुपये है।

और पढ़िए –Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

Android 13 अपडेट में मिलेंगे कई नए फीचर्स

लेटेस्ट अपडेट में आपको ग्लिफ़ साउंड पैक के अलावा नए वॉलपेपर्स, कलर्स स्कीम और वेदर ऐप से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स होमस्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर आइकन को कस्टमाइज कर सकेंगे। इस अपडेट में कई नए सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स भी मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसे कुछ यूजर्स के लिए जारी किया है, जिसे आने वाले समय में सभी के लिए लाइव कर दिया जाएगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 22, 2023 08:28 AM
संबंधित खबरें