Nokia G60 5G Launch Pre-Booking Offers: नोकिया ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एक बजट फ्रेंडली सेगमेंट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और कई धांसू फीचर्स हैं। इस फोन में डुअल-सिम के साथ eSIM का सपोर्ट दिया गया है।
Nokia G60 5G Price in India
नोकिया ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन जी60 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सिंगल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। आप इसे दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और आइस कलर में खरीद सकते हैं।
Nokia G60 5G Pre-Book Offer
नोकिया जी60 5G को प्री-बुक ऑफर के साथ पेश किया गया है। इसके तहत ग्राहक 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच प्री-बुक करने पर 3,599 रुपये के फ्री नोकिया वायर्ड बड्स हासिल कर सकते हैं। बात करें उपलब्धता की आधिकारिक नोकिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर इस फोन को प्री-बुक के लिए उपलब्ध किया गया है।
The all new Nokia G60 5G with 50MP triple AI camera, high speed connectivity and years of hardware and software support.
---विज्ञापन---Pre-book now and get Nokia Power Earbuds Lite worth ₹3,599 free.
Buy now: https://t.co/oQB4JitaQW#NokiaG605G #TomorrowisHere #Nokiaphones #LoveTrustKeep pic.twitter.com/9HlJxBA6cF
— HMD India (@HMDdevicesIN) November 1, 2022
Nokia G60 5G Specifications
नोकिया G60 5G की में 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा परिरक्षित है। स्मार्टफोन के पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। ये फोन वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ है।
Nokia G60 5G Camera & Battery
नोकिया जी60 5जी को 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। अन्य दो कैमरे 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ यूनिट के साथ हैं। इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।