Noise ColorFit Qube 2 Smartwatch Launch Price In India: स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने जिस स्मार्टवॉच को लॉन्च की है उसका नाम कलरफिट क्यूब 2 है। यह धांसू फीचर्स से लैस और 2 हजार रुपये से कम में आती है। चलिए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Noise ColorFit Qube 2 Smartwatch: भारत में क्या है कीमत?
कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच को भारत में 1,599 रुपये में पेश की है। इसे रॉयल ब्लू, जेट ब्लैक, डीप वाइन, सिल्वर ग्रे और रोज पिंक कलर ऑप्शन्स में फ्लिपकार्ट और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Noise ColorFit Qube 2 Smartwatch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नॉइज के इस स्मार्टवॉच में मैटेलिक बिल्ड और स्लीक डिजाइन के साथ एक स्क्वायर डायल देखने को मिलता है। यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट है और राइट साइड में एक फिजिकल बटन है। स्मार्टवॉच की स्क्रीन की साइज 1.96 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 282 पिक्सल और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह रेज टू वेक फीचर को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः Realme के इस धांसू 5G फोन पर 13% छूट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें
फिटनेस के मामले में, नॉइज कलरफिट क्यूब 2 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और ब्रीदिंग सेशन से लैस है। सबसे खास बात इस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं।
7 दिनों तक चलेगी बैटरी
यूजर्स इस वॉच के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट, मिनी-गेम्स, वेदर अपडेट्स, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने बाद 7 दिनों तक चलती है।