---विज्ञापन---

New Year से पहले उठा लें सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा, मिलेगा कैशबैक और 168 GB Data!

New Year 2024 Recharge Plan Offers: रिलायंस जियो के ग्राहकों के पास नए साल से पहले कैशबैक ऑफर के साथ 168 GB Data वाला रिचार्ज प्लान लेने का मौका है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 27, 2023 15:13
Share :
Reliance Jio Cheapest Recharge Plan, New year 2024 recharge plan offers unlimited data, jio recharge plan 2024 list, new year offers 2024 amazon, new year offer 2024, jio new year offer 2024, jio recharge plan 2023, jio 5g recharge plans list, jio 5g welcome offer unlimited data, Reliance Jio, jio 84 days validity plan, recharge plan rs 866

New Year 2024 Recharge Plan Offers: साल 2023 लगभग समाप्त होने की तैयारी में है और इससे पहले कई कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स पर ईयर एंड सेल के जरिए छूट का फायदा दिया जा रहा है। इन्हीं में से देश की सबसे पहले नंबर पर आने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों को सस्ता रिचार्ज और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि 168 जीबी वाला डाटा प्लान आप कितने रुपये में खरीद सकते हैं?

लंबी वैधता वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसकी वैधता लंबे समय तक की हो तो आप जियो का 84 दिनों वाला प्लान अपना सकते हैं। इस प्लान के साथ कुल 168 GB Data का फायदा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज करने पर आप 50 रुपये का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।

क्या है रिचार्ज प्लान की कीमत?

जियो का 84 दिनों वाला किफायती रिचार्ज प्लान 866 रुपये में आता है। इस प्लान के साथ ग्राहक को कॉलिंग, डाटा और एसएमएस समेत अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान को लंबी वैधता वाले प्लानों में से बेस्ट माना जाता है। रिचार्ज करने पर आपको 50 रुपये का कैशबैक और 3 महीने के लिए स्विगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन बेनिफिट मिलेगा।

वीडियो के जरिए आप रिलायंस जियो के मंथली और सालाना रिचार्ज प्लान (Monthly Recharge Plans vs Annual Recharge Plans) में कौन सा ज्यादा फायदेमंद है? ये जान सकते हैं।

Jio Rs 866 Plan Benefits in Hindi

जियो अपने ग्राहकों को 866 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100SMS और 168GB डेटा का फायदा दे रहा है। हालांकि, 168GB डेटा का बेनिफिट रोजाना 2GB डेटा के तहत दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट दिया जा रहा है। आप प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा समेत अन्य जियो ऐप का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Airtel का 90 दिनों वाला किफायती रिचार्ज प्लान

ये भी पढ़ें- Jio का 389 दिनों वाला नया रिचार्ज प्लान 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 27, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें