---विज्ञापन---

Sim Card खरीदने के नियमों में बदलाव; PMO ने जारी की नई एडवाइजरी

PMO ने सभी नए सिम कार्ड खरीद के लिए आधार-बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। यह कदम फर्जी डॉक्यूमेंट के उपयोग और साइबर अपराधों को रोकने के लिए उठाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले रिटेलर्स पर सख्त कार्रवाई होगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 15, 2025 22:25
Share :
SIM Card New Rules
SIM Card New Rules

New SIM Rules India: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सिम कार्ड खरीदने के लिए नए नियम जारी किए हैं। PMO ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को निर्देश दिया है कि नए सिम कार्ड कनेक्शन के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होगा। ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए मोबाइल कनेक्शन लेने वालों को रोका जा सके। इसके अलावा, सिम के जरिए होने वाले स्कैम या अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

आधार वेरिफिकेशन है जरूरी

जैसा कि हम जानते हैं कि पहले यूजर वोटर आईडी, पासपोर्ट या किसी अन्य सरकारी आईडी का उपयोग कर सिम कार्ड खरीद सकते थे। हालांकि, नए नियमों के तहत, सभी नए सिम कार्ड एक्टिवेशन के लिए आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अब जरूरी होगा। इसके अलावा, रिटेल स्टोर के मालिक बिना इस प्रोसेस के सिम कार्ड बेच नहीं सकेंगे।

---विज्ञापन---

फर्जी सिम पर सरकार हुई सख्त

हाल ही में हुई टेलीकॉम सेक्टर की रिव्यू मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों पर चर्चा की गई। जांच में यह भी पाया गया कि कई सिम कार्ड एक ही डिवाइस से जुड़े हुए थे, जो टेलीकॉम नियमों का उल्लंघन है और साइबर अपराध को बढ़ावा दे रहा था।

PMO ने DoT को निर्देश दिया है कि वह लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे अपराधियों की पहचान करे और AI उपकरणों का उपयोग कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके साथ ही, फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम कार्ड जारी करने वाले खुदरा विक्रेताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

साइबर अपराध रोकने के लिए बड़े कदम

यह नया आदेश सरकार की व्यापक साइबर अपराध विरोधी रणनीति का हिस्सा है। आधार आधारित सत्यापन लागू करने से ऐसे मोबाइल नंबरों के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। यह निर्देश पूरे देश में सिम कार्ड जारी करने और ट्रैकिंग पर भी सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करेगा।

इस कदम से न केवल मोबाइल कनेक्शन के गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी, बल्कि यह डिजिटल इंडिया की सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगा। आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए, टेलीकॉम सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी आएगी।

यह भी पढ़ें-Realme कल ला रहा है ठंड में रंग बदलने वाला अनोखा फोन, सस्ते में मिलेंगे धांसू फीचर्स!

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 15, 2025 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें