---विज्ञापन---

नया Nokia C32 स्मार्टफोन लॉन्च, 9500 रुपए से भी कम में मिलेंगे महंगे फोन वाले सारे फीचर्स!

नोकिया ने भारत में अपना नया बजट फोन Nokia C32 Smartphone लॉन्च कर दिया है। यह फोन मार्केट में दो वेरिएंट्स में उतारा गया है और दोनों में ही 7GB रैम दी जा रही है। इनकी ब्रिकी आज से ही आरंभ कर दी गई है। फोन में लेटेस्ट Android 13 OS दिया गया है। नए […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 23, 2023 17:17
Share :
Nokia C32 Smartphone, Nokia C32 features, Nokia C32 price, Nokia C32 specifications, Nokia C32 offers

नोकिया ने भारत में अपना नया बजट फोन Nokia C32 Smartphone लॉन्च कर दिया है। यह फोन मार्केट में दो वेरिएंट्स में उतारा गया है और दोनों में ही 7GB रैम दी जा रही है। इनकी ब्रिकी आज से ही आरंभ कर दी गई है। फोन में लेटेस्ट Android 13 OS दिया गया है। नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह फोन देश में मौजूद सस्ते स्मार्टफोन सेगमेंट को टारगेट करते हुए मार्केट में उतारा गया है।

नए Nokia C32 स्मार्टफोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए फोन में 6.25 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ मजबूत ग्लास बैक, डुअल-टोन फिनिश दी जा रही है। फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, दोनों की रैम 7जीबी होगी परन्तु एक में स्टोरेज 64जीबी और दूसरे में 128जीबी दी जा रही है। फोन में 3GB एक्सटेंडेट वर्चुअल रैम भी दी जा रही है। एचएमडी ग्लोबल के वीपी-इंडिया और एपीएसी रवि कुंवर ने एक बयान में कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह जितनी तस्वीरें लेता है, उतनी ही अच्छी दिखती है।

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 40 Ultra 1 जून को होगा लॉन्च, पहले ही सामने आई कीमत और अन्य डिटेल्स!

फोन में शानदारी फोटोग्राफी और वीडियो का आनंद लेने के लिए 50MP का AI डुएल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल के लिए 8GB का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल के वीपी-इंडिया और एपीएसी रवि कुंवर ने एक बयान में कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह जितनी तस्वीरें लेता है, उतनी ही अच्छी दिखती है। फोन में IP 52 रेटेड सिक्योरिटी फीचर भी दिया गया है जो Nokia C32 स्मार्टफोन को रोजमर्रा की लाइफ में गिरने और टूटने-फूटने से बचाता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 SoC के साथ भारत में लॉन्च

9,500 रुपए से भी कम दाम में खरीद पाएंगे

नोकिया का नया सी32 स्मार्टपोन तीन कलर वैरिएंट्स चारकोल, ब्रीजी मिंट और बीच पिंक में आता है। फोन को 7जीबी प्लस 64जीबी और 7जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदा जा सकेगा। 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए तथा 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है।

First published on: May 23, 2023 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें