---विज्ञापन---

गैजेट्स

करोड़ों Netflix यूजर्स के लिए आया कमाल का अपडेट, एक क्लिक से हो जाएगा ये काम

Netflix New Update: Android के बाद अब iPhone वालों के लिए Netflix खास अपडेट लाया है जिसके बाद आप एक क्लिक से पसंदीदा शो के पूरे सीजन को डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jan 30, 2025 11:14
Netflix New Update

Netflix New Update: नेटफ्लिक्स ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिससे आप सिर्फ एक क्लिक से अपने पसंदीदा शो के पूरे सीजन डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर, जो पहले सिर्फ Android डिवाइस के लिए था, अब iOS यूजर्स के लिए काफी टाइम बचाने वाला है, जिन्हें पहले एपिसोड को अलग-अलग डाउनलोड करना पड़ता था।

नया सीजन डाउनलोड ऑप्शन शो के डिस्प्ले पेज पर शेयर बटन के बगल में मिल रहा है, जिससे ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट को डाउनलोड करना फास्ट और आसान हो जाता है। बेशक, यह उन लोगों के लिए खास तौर पर यूजफुल है जो ट्रेवल, फ़्लाइट या ट्रिप के दौरान शो या फ़िल्मों का मजा लेना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

पेश की स्मार्ट डाउनलोड जैसी सुविधाएं

नेटफ्लिक्स पर ऑफलाइन देखने की सुविधा सबसे पहले 2016 में शुरू की गई थी और तब से कंपनी ने स्मार्ट डाउनलोड जैसी सुविधाएं इसमें जोड़ी हैं, जो देखे गए एपिसोड को अपने आप सीरीज के अगले एपिसोड के बाद डिलीट करने की सुविधा भी देता है। iOS डिवाइस के लिए सीजन डाउनलोड को जोड़ना नेटफ्लिक्स को अपने ग्लोबल ऑडियंस के लिए ज्यादा सुलभ और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक और बेहतर कदम है।

ये सीरीज की गई सबसे ज्यादा डाउनलोड

इस अपडेट के साथ नेटफ्लिक्स ने अपने अब तक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए सीजन की लिस्ट भी शेयर की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्क्विड गेम सीजन 1 और 2 हैं, उसके बाद मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोरी, वन पीस और क्वीन चार्लोट: ए ब्रिजर्टन स्टोरी है।

ये भी पढ़ें : Samsung करने वाला है बड़ा धमाका… एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स

अमेरिका में महंगे हुए नेटफ्लिक्स प्लान

हालांकि, यह नया फीचर ऐसे समय में आया है जब नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्रीमियम ऐड फ्री प्लान्स की कीमत अब $24.99 प्रति माह हो गई है, जबकि स्टैण्डर्ड Ad-free प्लान की कीमत बढ़कर $17.99 हो गई है। यहां तक कि Ad-Supported टियर प्लान में भी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसकी कीमत अब $7.99 प्रति माह है। Ad-free प्लान्स पर ग्राहक हर डिवाइस में 100 एक्टिव डाउनलोड तक स्टोर कर सकते हैं, लेकिन Ad-Supported प्लान्स पर ग्राहक प्रति माह केवल 15 डाउनलोड तक कर सकते हैं।

First published on: Jan 30, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें