---विज्ञापन---

गैजेट्स

आ गया वायरलेस चार्जिंग वाला वाटरप्रूफ फोन! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 60 Neo लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम, 120Hz POLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 6, 2025 17:33
Photo Credit: cashify

Motorola Edge 60 Neo: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Neo लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में लेकर आई है। खास बात यह है कि फोन में IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो यूरोप में इसकी कीमत 399 यूरो (करीब 41,000 रुपये) रखी गई है। उम्मीद है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत समेत दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

डिस्प्ले और डिजाइन

Motorola Edge 60 Neo में 6.4 इंच का POLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 x 2670 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आएगी। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन है।

---विज्ञापन---

रैम और प्रोसेसर

कंपनी ने इस फोन में 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मौजूद है, जो स्मूथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव देता है।

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, एकदम नया हो जाएगा फोन, कैसे?

बैटरी और चार्जिंग

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी आपका फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा।

सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी

Motorola Edge 60 Neo लेटेस्ट Android 15 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को और मजबूत बनाने के लिए इसमें MIL STD 810H सर्टिफिकेशन भी है।

साउंड और एक्स्ट्रा फीचर्स

बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन की वॉटरप्रूफ रेटिंग और दमदार बिल्ड क्वालिटी इसे लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन बनाती है।

इस तरह Motorola Edge 60 Neo एक ऐसा फोन है जो कम बजट में प्रीमियम फीचर्स, वॉटरप्रूफ डिजाइन और वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-X से होगी तगड़ी कमाई, प्रोडक्ट हेड ने खोला राज, बस करना होगा ये आसान काम

First published on: Sep 06, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.