---विज्ञापन---

6.55 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ Motorola Edge 40 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola Edge 40: लेनेवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटोरोला एज 40 को पेश कर दिया है। इस फोन को एज 30 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने एज 40 को अभी यूरोपीय बाजार में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने Edge 40 […]

Edited By : Sumit Kumar | May 4, 2023 19:00
Share :
Motorola Edge 40

Motorola Edge 40: लेनेवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटोरोला एज 40 को पेश कर दिया है। इस फोन को एज 30 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने एज 40 को अभी यूरोपीय बाजार में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने Edge 40 Pro को लॉन्च किया था।

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

---विज्ञापन---

कैमरे के मोर्चे पर मोटोरोला एज 40 के रियर में 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

Motorola Edge 40 Pro

हुड के तहत, मोटोरोला एज 40 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। डिवाइस को 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के समर्थन के साथ 4,400mAh बैटरी यूनिट द्वारा समर्थित किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Qualcomm Snapdragon 695 और 64MP कैमरा के साथ Nokia XR21 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola Edge 40 की क्या है कीमत?

मोटोरोला Edge 40 के एकमात्र 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत €550 (लगभग 49,710 रुपये) है। यह वीगन लेदर फिनिश के साथ नेबुला ग्रीन और एक्लिप्स ब्लैक कलर में और एक्रेलिक फिनिश के साथ लूनर ब्लू विकल्प में उपलब्ध है। स्मार्टफोन आज से यूरोप में खरीदना शुरू हो गया है।

बताते चलें कि, कंपनी ने मोटोरोला Edge 40 को भारत में पेश नहीं किया है। लेकिन संभावना है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 04, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें