MWC 2024: ऑनर ने ग्लोबल मार्केट में Mobile World Congress 2024 के दौरान अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने ऑनर मैजिक 6 प्रो के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि ये नॉर्मल फोन से काफी अलग है क्योंकि आप इसके जरिए कार को भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में ऐसे AI फीचर्स को लोड किया है जो आई-ट्रैकिंग के जरिए यूजर्स को स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखकर कार को नियंत्रित करने जैसे दूर से कार के डोर ओपन करना और उसे एक जगह से दूसरी जगह मूव करना आसान बना देता है। ये सभी काम आप अपनी आंखो से इशारों से कर सकते हैं।
मिलेगा मैजिक पोर्टल फीचर
साथ ही फोन के इस AI-बेस्ड अपडेट में मैसेज में भेजे गए किसी ईवेंट या पते को कैलेंडर या मैप्स ऐप से आटोमेटिक लिंक करने के लिए मैजिक पोर्टल फीचर भी दिया गया है। साथ ही, कंपनी एक वीडियो जेनरेशन टूल पर भी काम कर रही है जो ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बेस पर फोटो से वीडियो बनाने में मदद करेगा। आइये अब इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में भी जानते हैं।
ये भी पढ़ें : MWC 2024: ट्रांसपेरेंट Laptop से लेकर फोल्डेबल फोन्स तक, आ रहे कई धांसू प्रोडक्ट्स
Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
मैजिक 6 प्रो में 6.8-इंच FHD+ 120Hz LTPO OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जिसमें 5,000nits HDR पीक ब्राइटनेस है। परफॉर्मेंस के लिए, डिवाइस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सीपीयू, एड्रेनो 750 जीपीयू मिलता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 पर चलता है। फोन में IP68-रेटिंग मिलती है। हैंडसेट 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी से लैस है।
Presenting the unparalleled #HONORMagic6 Pro, taking innovation to new heights – all information in one summary! Check it out and #DiscoverTheMagic ! #MWC24 #HONORMWC2024 pic.twitter.com/N5AdqaN6TJ
— HONOR (@Honorglobal) February 25, 2024
हॉनर मैजिक 6 प्रो के कैमरा फीचर्स
कैमरा कि बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, रियर पर 180MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP सेल्फी लेंस मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, एनएफसी, फिंगरप्रिंट रीडर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
कितनी है कीमत
बता दें कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस फ्लैगशिप फोन को चीन में लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने कुछ हफ्ते बाद मैजिक 6 प्रो को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,299 यूरो यानी 1 लाख 16 रुपये के लगभग होगी और यह एपी ग्रीन और ब्लैक शेड्स में आएगा।
ये भी पढ़ें : Water Damage से फोन को बचाने के 4 तरीके
Samsung लाया अनोखी अंगूठी
सैमसंग भी अपना नया Wearable Device, गैलेक्सी रिंग लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो कुछ जबरदस्त फीचर्स ऑफर करेगी। द रिंग, जिसके जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश करने की उम्मीद है, ओरा रिंग को सीधे टक्कर देगी, जो एक पॉपुलर हेल्थ ट्रैकर है जो ब्लड फ्लो और हार्ट रेट को मापता है। कंपनी लॉन्च से पहले इसे MWC 2024 में पेश करने को तैयार है। गैलेक्सी रिंग न केवल हेल्थ ट्रैकर की तरह काम करेगी, बल्कि आपको अन्य डिवाइस को कंट्रोल करने और वायरलेस पेमेंट करने की भी सुविधा देगी।