---विज्ञापन---

अगर Phone के लिए यूज करते हैं Screen Protector तो हो जाएं सावधान

Smartphone Screen Protector: अगर आप फोन की स्क्रीन बचाने के लिए डिस्प्ले पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते हैं तो यह खबर जान लें क्योंकि Xiaomi ने मोबाइल डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रोटेक्टर लगाने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया है कि एक खास स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके फोन की डिस्प्ले को डैमेज कर सकता है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 22, 2024 19:54
Share :
Smartphone Screen Protectors
Smartphone Screen Protectors

Smartphone Screen Protector: स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे लोग अक्सर इसके टूटने से बचने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर या कवर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या हो अगर वह स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके फोन की डिस्प्ले को बचाने की जगह और डैमेज कर दे? हाल ही में, Xiaomi ने मोबाइल डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रोटेक्टर लगाने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। जानिए क्या बोली Xiaomi कंपनी।

कंपनी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैसे ये स्क्रीन प्रोटेक्टर स्मार्टफोन के डिस्प्ले को डैमेज कर सकते हैं। हालांकि मॉडर्न स्मार्टफोन में खरोंच से बचाने वाले ग्लास लगे होते हैं लेकिन फिर भी उन पर रेत, चाबी या जेब में पड़े सिक्कों जैसी चीजों से खरोंच लग सकती है।

---विज्ञापन---

इससे बचने के लिए लोग फोन की डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रोटेक्टर लगाते हैं। मार्किट में रेट के हिसाब से अलग-अलग तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर आते हैं और उनमें से एक है यूवी एडहेसिव प्रोटेक्टर जो कर्व फोन पर लगाना अच्छे माने जाते हैं क्योंकि यह फोन की स्क्रीन और गिलास लेयर में अच्छा बॉन्ड देते हैं। कंपनी ने यूजर्स को लिक्विड यूवी एडहेसिव प्रोटेक्टर्स से सावधान रहने को कहा है।

कितनी तरह के होते हैं स्क्रीन प्रोटेक्टर/स्क्रीन गार्ड

मार्किट में ज्यादातर यह प्लास्टिक और टेंपर्ड ग्लास में मिला करते हैं। टेंपर्ड ग्लास कई तरह कि होते हैं जैसे 2डी, 3डी, 4डी, 5डी, 9डी और आखिर में 11डी। यह दो अलग-अलग चीजों के मिलने पर बनता है। पालीईथाइलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) जहां सस्ता और ज्यादा लचीला होता है, वहीं थर्मोप्लास्टिक पालीयूरेथेन (टीपीयू) पीईटी की तुलना में ज्यादा मजबूत है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 22, 2024 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें