---विज्ञापन---

Mobile Cover के पीछे क्या आप भी रखते हैं नोट या कोई अन्य चीज? तो हो जाएं सावधान

Mobile Phone Blast Safety Tips: हम सभी हर काम को आसानी से करने के लिए न जानें क्या-क्या जुगाड़ों को अपनाते रहते हैं। चाहें वो कोई भी चीज क्यों न हो जब तक उससे एक या दो काम को आसान बनाने का तरीका न ढूंढ लें, वो हमारे लिए काम का साबित नहीं होता है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 23, 2023 11:17
Share :
Mobile phone blast safety tips in india, can a phone explosion kill you, how to avoid phone blast, which phone blast mostly, symptoms of phone blast, recent mobile phone blast, which phone blast more in india, mobile battery blast,
Smartphone Tips

Mobile Phone Blast Safety Tips: हम सभी हर काम को आसानी से करने के लिए न जानें क्या-क्या जुगाड़ों को अपनाते रहते हैं। चाहें वो कोई भी चीज क्यों न हो जब तक उससे एक या दो काम को आसान बनाने का तरीका न ढूंढ लें, वो हमारे लिए काम का साबित नहीं होता है। ये ही कारण है कि भारत को जुगाड़ के मामले में सबसे ज्यादा आगे माना गया है। किसी भी चीज से हम जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। यहां तक हमने मोबाइल फोन के कवर तक को भी नहीं छोड़ा है।

जी हां, ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि लोग अपने मोबाइल कवर के पीछे नोट, सिक्के, चाभी समेत कई चीजों को रखते हैं। हालांकि, इस तरह का जुगाड़ हमारे जान के लिए जोखिम भरा भी हो सकता है। भले ही फोन के कवर के पीछे नोटों को आप सेफ रख लेते होंगे, लेकिन इससे आपकी ये आदत बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे मोबाइल कवर में चीजें रखना खतरनाक साबित हो सकता है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Chandrayaan 3 Landing Live Stream: चंद घंटों बाद चांद पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

मोबाइल में लग सकती है आग (Smartphone Blast Reason)

मोबाइल फोन में आग लगना या इसका ब्लास्ट होना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन इसके पीछे का कारण कहीं कहीं हमारी लापरवाही भी हो सकती है। अक्सर फोन के अधिक गर्म होने पर ऐसी समस्या हो सकती है, लेकिन ये होने के पीछे की वजह फोन का अधिक इस्तेमाल करना या उसका गलत तरह से इस्तेमाल करना हो सकता है। आमतौर पर फोन में आग इस वजह से लगती है जब उसके प्रोसेसर या बैटरी पर अधिक दबाब पड़ता है। इसके अलावा गलत तरह के फोन कवर से भी इसमें आग लगने का खतरा रहता है।

---विज्ञापन---

फोन कवर से भी बढ़ता है तापमान

फोन के कवर से भी प्रोसेसर पर असर पड़ सकता है और ये हद से ज्यादा गर्म हो सकता है। फोन के कवर में इंफ्लैमेबल चीजों को रखने से बचना चाहिए, वरना इसके प्रोसेसर के अधिक गर्म हो जाने पर नोट में आग लग सकती है। यहां तक की अधिक तापमान होने से फोन फट भी सकता है। कोशिश करें कि फोन के कवर में कोई चीज न रखें और फोन में किसी तरह का टाइट कवर भी न लगाएं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 23, 2023 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें