विंडोज लैपटॉप और कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी जल्दी ही विंडोज 12 अपडेट लाने की तैयारी में है। इस नए अपडेट के साथ ही यूजर्स को एक खास सॉफ्टवेयर देखने को नहीं मिलेंगे। इस सॉफटवेयर को नहीं मिलने की वजह से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। अगर आप भी एक विंडोज यूजर हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आइए जानते हैं कि पुराने सॉफ्टवेयर के जाने के बाद आप इसकी जगह किसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
विंडोज से इस खास सॉफ्टवेयर की हो जाएगी छुट्टी
विंडोज से जिस खास सॉफ्टवेयर की छुट्टी होने वाली है वो माइक्रोसॉफ्ट का WordPad है। इसे आपने कभी न कभी तो इस्तेमाल किया ही होगा। इस सॉफ्टवेयर से ज्यादातर लोगों की यादें जुड़ी हुई है। वर्डपैड को अब बंद किया जा रहा है। लैपटॉप को विंडोज 12 पर अपडेट करने के बाद ही ये सॉफ्टवेयर गायब हो जाएंगे। ऐसे मे सवाल यह उठता है कि आखिर WordPad को लेकर क्यों इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। इसे बंद होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें: दो घरों की छत पर फंसी कार और फिर Apple Watch ने दिखाया कमाल! ऐसे बचाई महिला की जान
वर्डपैड बंद होने के बाद ये सॉफ्टवेयर करें इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि WordPad को पूरी तरह से बंद करने की योजना नहीं है। पुराने विंडोज यूजर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको केवल विंडो के नए अपडेट में ये सॉफ्टवेयर नहीं मिलेंगे। इसकी जगह एक पुराने सॉफ्टवेयर नए अपडेट के साथ लॉन्च करने की योजना है। नए अपडेट में कई खास फीचर्स मिल सकते हैं इनमें AI Tools भी शामिल होंगे।
WordPad की जगह इस सॉफ्टवेयर को करें इंस्टॉल
विंडोट के नए अपडेट में MS Word के नए अपडेट वर्जन मिलेंगे। आपको बताते चलें कि हाल ही में कंपनी की तरफ से Notepad का नया वर्जन जारी किया गया था। इसमें ऑटोसेव को जोड़ा गया है। इस बार MS Word में भी ऑटोसेव के अलावा AI सपोर्ट मिलने कि संभावना है।