---विज्ञापन---

गैजेट्स

Meta का नया AI मॉडल Llama 4 जल्द होगा लॉन्च, Open AI को टक्कर देने की बड़ी तैयारी

Meta जल्द ही अपना नया AI मॉडल Llama 4 लॉन्च करने वाला है, जो OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने की कोशिश है। Meta ने DeepSeek की तकनीक से प्रेरणा लेकर "Mixture of Experts" नाम की तकनीक अपनाई है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या Llama 4, ChatGPT को कड़ी टक्कर दे पाएगा या नहीं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 20:09
meta
meta

दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Meta (जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स की मालिक है) अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में बड़ा धमाका करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta अप्रैल महीने के आखिर तक अपना नया और एडवांस AI मॉडल Llama 4 लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसमें फिर से देरी भी हो सकती है, क्योंकि इससे पहले भी दो बार इसकी लॉन्च डेट टाली जा चुकी है।

क्या है Llama 4 और क्यों हो रही देरी?

Llama 4, Meta का नया लैंग्वेज मॉडल है, जो इंसानों की तरह बात कर सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है, कोडिंग कर सकता है और मैथ जैसे मुश्किल काम भी कर सकता है। इससे पहले Meta ने Llama 3 नाम का मॉडल लॉन्च किया था जो 8 भाषाओं में बात कर सकता था और काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, Meta को Llama 4 से जितनी उम्मीदें थीं वो फिलहाल पूरी नहीं हो पाईं। खासकर reasoning (तर्क करने की क्षमता), math problems और humanlike voice conversations में ये मॉडल अभी OpenAI के ChatGPT जैसे मॉडल्स से थोड़ा पीछे नजर आ रहा है। इसी वजह से Meta इसे और सुधारने में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

Meta की बड़ी तैयारी, 65 अरब डॉलर की इन्वेस्टमेंट

Meta ने इस साल AI टेक्नोलॉजी में करीब $65 बिलियन डॉलर (लगभग ₹5,39,000 करोड़) खर्च करने की योजना बनाई है। ये खर्चा AI इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडल ट्रेनिंग और नई टेक्नोलॉजी डेवलप करने में किया जाएगा। कंपनी पर इन्वेस्टर्स का भी दबाव है कि अब इतने बड़े निवेश का कुछ ठोस फायदा दिखना चाहिए।

DeepSeek से लिया इंस्पिरेशन

चीन की टेक कंपनी DeepSeek ने हाल ही में एक लो-कॉस्ट AI मॉडल लॉन्च किया था जो काफी असरदार साबित हुआ। अब Meta उसी रास्ते पर चल रही है। Llama 4 में एक खास तकनीक इस्तेमाल हो रही है जिसे Mixture of Experts कहा जाता है। इसमें एक बड़े मॉडल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है और हर हिस्सा किसी खास टास्क में एक्सपर्ट होता है। इससे परफॉर्मेंस और स्पीड दोनों बढ़ जाते हैं।

---विज्ञापन---

पहले Meta AI में आएगा, फिर खुलेगा सबके लिए

Meta का प्लान है कि सबसे पहले Llama 4 को अपने प्लेटफॉर्म Meta AI पर रिलीज किया जाएगा, जिससे लोग इसे सीधे आजमा सकें। इसके बाद इसे ओपन-सोर्स भी किया जा सकता है जिससे डेवलपर्स और रिसर्चर इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकें।

क्या OpenAI को पछाड़ पाएगा Meta?

अब असली सवाल यही है कि क्या Llama 4, OpenAI के ChatGPT को टक्कर दे पाएगा या नहीं? अभी तो Meta पूरे जोरशोर से इसकी तैयारी में लगी है। आने वाले हफ्तों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

फीचर ChatGPT (OpenAI) LLaMA 4 (Meta) 
लॉन्च डेट पहले से लाइव (GPT-4) अप्रैल 2025 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद
बोलने की क्षमता इंसानों जैसी प्राकृतिक बातचीत अभी कमजोर, खुद Meta भी मानता है सुधार की जरूरत
रीजनिंग / Math बहुत अच्छा परफॉर्मेंस, खासतौर पर लॉजिक में अभी GPT-4 से पीछे, लेकिन बेहतर बनने की कोशिश में
ओपन-सोर्स पूरी तरह नहीं LLaMA 4 को बाद में ओपन-सोर्स किया जा सकता है
तकनीकी टेक्निक मल्टी-टास्किंग ट्रांसफॉर्मर मॉडल Mixture of Experts तकनीक अपनाने की योजना
एक्सेस / प्राइसिंग GPT-4 पेड वर्जन में उपलब्ध शुरुआत में फ्री रहने की उम्मीद, फिर ओपन-सोर्स संभव
भाषा समर्थन कई भाषाओं में बहुत अच्छी पकड़ LLaMA 3 तक 8 भाषाओं में सक्षम, LLaMA 4 में और सुधार तय

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें