---विज्ञापन---

WhatsApp पर वीडियो कॉल वो भी चश्मे से? कमाल के हैं ये AI वाले Smart Glasses

Meta Ray-Ban Smart Glasses: मेटा ने कुछ वक्त पहले अपने Smart Glasses को पेश किया था जिसमें हाल ही में कंपनी ने कई नए फीचर्स को ऐड किया है। अब आप इन चश्मों से WhatsApp पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 25, 2024 15:26
Share :
Meta Ray-Ban Smart Glasses

Meta Ray-Ban Smart Glasses: हाल ही में मेटा ने अपने रे-बैन स्मार्ट ग्लास के लिए एक नया अपडेट रोल आउट किया है, जो व्हाट्सएप और मैसेंजर वीडियो कॉल के साथ कम्पेटिबिलिटी ऑफर कर रहा है। यह हैंड्स-फ्री फीचर यूजर्स को इन मैसेजिंग ऐप्स पर कॉल के दौरान अपने रियल टाइम व्यू को शेयर करने की सुविधा दे रहा है। मेटा के मुताबिक, रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास पर वीडियो कॉलिंग फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

मिलते हैं AI फीचर्स

मेटा और Essilor Luxottica के बीच पार्टनरशिप के जरिए पिछले साल रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को दिसंबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इन Smart Glasses पर मल्टीमॉडल AI फीचर्स को भी पेश किया है। ये एन्हांसमेंट यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए से अपने चश्मे के साथ चैट करने की सुविधा दे रहा है।

---विज्ञापन---

रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की कीमत

ये स्मार्ट चश्मा यूजर्स के एनवायरनमेंट को समझने के लिए कैमरे का यूज करता है। यूजर्स कई तरह के टास्क को पूरा करने के लिए मेटा एआई से चश्मे के जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं। रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की शुरुआती कीमत 299 डॉलर यानी लगभग 25,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!

कितना है बैटरी बैकअप

चार्जिंग केस के साथ, स्मार्ट ग्लास 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पांच-माइक सिस्टम से लैस है। कैमरा 1440×1920 का रिजाल्यूशन ऑफर करता है और इसमें 32GB स्टोरेज मिलती है। मेटा का दावा है कि चश्मा एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चल सकता है और वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है।

स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं सभी फाइल्स

मेटा के स्मार्ट ग्लास अलग-अलग साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं और जब भी इन Smart Glasses का कैमरा एक्टिव होता है, तो एक छोटी LED ब्लिंक करती है कि चश्मा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है या फोटो ले रहा है। चश्मे से रिकॉर्ड की गई इन मीडिया फाइल्स को आप सीधे स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। मेटा स्मार्ट ग्लास Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करता है। भारत को छोड़कर 15 से ज्यादा देशों में ये Smart Glasses खरीदने के लिए उपलब्ध है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 25, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें