Meta AI: मेटा सीईओ मार्क जकर्बर्ग ने क्रिएटर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब क्रिएटर्स AI-पावर्ड वीडियो ट्रांसलेशन टूल के जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स हिंदी और पुर्तगाली में ऑटोमैटिक डब कर सकते हैं. मेटा ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा था कि अगस्त महीने से इंग्लिश और स्पेनिश के लिए AI ट्रांसलेशन सर्विसेज चालू हो जाएंगी. हिंदी और पुर्तगाली भाषा को शामिल करने का मेटा का मकसद साफ है कि वह दो सबसे बड़े बजारों में अपनी मजबूती बरकरा रखना चाहता है.
जकर्बर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “हम मेटा AI की मदद से अब और भाषाओं में ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च कर रहे हैं. इसमें आपको हिंदी, पुर्तगाली, स्पेनिश और अंग्रेजी में अलग ही अनुभव मिलेगा. इतना ही नहीं हम और भाषाएं जोड़ने पर काम कर रहे हैं.”
जितनी भी ट्रांसलेटेड रील्स होंगी उनमें क्लियर लेबेल के जरिए लिखा होगा ‘Translated with Meta AI’ ताकि यूजर्स को पता चल सके कि वह ट्रांसलेटेड रील देख रहे हैं।
मेटा ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “काफी सारे क्रिएटर्स ग्लोब ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं. हमने यह कदम उनके फीडबैक के बाद ही उठाया है. Meta AI की मदद से अब क्रिएटर्स अपनी रील्स को आसानी से डब और ट्रांसलेट कर सकते हैं ताकि उनका कंटेंट दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंच सके. अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और हिंदी के बीच मल्टी-लिंगुअल ट्रांसलेशन की मदद से अब क्रिएटर्स अपने कंटेंट को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौजूद सबसे बड़े रील्स बाजार में साझा कर सकते हैं.”
Meta AI ट्रांसलेशन कैसे करता है काम?
Meta AI क्रिएटर की आवाज के टोन और साउंड की नकल करके रील्स को ट्रांसलेट करता है और इससे तैयार हुआ कंटेंट समान उसी तरह लगता है जैसे खुद क्रिएटर ने इसे बनाया है, लेकिन मजेदार बात यह कि भाषा वो होती है जो क्रिएटर ने बोली ही नहीं.
इतना ही नहीं क्रिएटर लिप-सिंकिंग फीचर को भी ऑन कर सकते हैं, जो ट्रांसलेटेड ऑडियो को क्रिएटर की मूवमेंट्स के साथ सिंक करते है, जिसके चलते व्यूअर्स को काफी बेहतर अनुभव मिलता है.
OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M17 5G, कम कीमत में Ai फीचर्स भी शामिल