यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन जल्द ही और भी ज्यादा पावरफुल होने वाले हैं। मीडियाटेक ने ताइवान में चल रहे Computex 2025 इवेंट में घोषणा की है कि वह सितंबर तक अपनी नेक्स्ट-जेन 2-नैनोमीटर चिप लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के सीईओ रिक त्साई ने बताया कि मीडियाटेक 240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही है, जिससे 6G नेटवर्क को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि उसकी जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी।
6G नेटवर्क की पावर को लाने के लिए तैयार
कंपनी का कहना है कि वह AI एबिलिटीज के साथ 6G नेटवर्क की पावर को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि सितंबर में 2nm चिप लॉन्च कर रहे हैं। यह भी कहा कि मीडियाटेक 240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही है, जिससे 6G नेटवर्क को और भी ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि उसकी जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और बेहतर करती है।
BREAKING: MediaTek announces its first 2nm chip, signaling a major leap in performance and power efficiency. Built on TSMC’s 2nm process, the chip is expected to power next-gen flagship devices with advanced AI capabilities.#Computex2025 #MediaTek #2nm #AIforEveryone pic.twitter.com/hSDIsiM9L9
---विज्ञापन---— Smartprix (@Smartprix) May 20, 2025
ऑल न्यू चिपसेट ऑन-डिवाइस
कंपनी ने कहा कि इतना ही नहीं मीडियाटेक 100 से ज्यादा IoT मॉडल्स पर भी काम कर रहा है, जो कंस्यूमर, एंटरप्राइज और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए AI-Powered समाधान उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही मीडियाटेक का ऑल न्यू Dimensity 9400+ चिपसेट ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसका SoC पोर्टफोलियो क्रोमबुक डिवाइस को भी सुपरचार्ज करने वाला है।
Just witnessed one of the most iconic and entertaining tech keynotes ever. Didn’t know @MediaTek VC Rick Tsai is a savage.
And obviously got once in a lifetime
opportunity to witness the @nvidia chief and legend Jensen Huang#mediatekatcomputex2025#poweredbymediatek pic.twitter.com/mwMxvpPuyG— Sudhanshu Singh (@Jeegabyte) May 20, 2025
रिक त्साई का क्या कहना है?
रिक त्साई का कहना है कि कंपनी डेटा सेंटर प्रोवाइडर्स के साथ स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप कर रही है, जिससे वह मार्केट में तेजी से अपनी पहुंच बना सकेगी। इसके अलावा कंपनी ऑटोमोटिव सेगमेंट में भी AI-इनेबल्ड सोलूशन्स का एक खास पोर्टफोलियो उपलब्ध करा रही है, जिसमें इमर्सिव एंटरटेनमेंट और इंटरैक्टिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
#MediaTek & @NVIDIA joined @Arm‘s Executive Session “From Cloud to Edge: Advancing AI on Arm, Together” at #COMPUTEX25. Adam King, VP/GM, Personal Devices Business Unit, MediaTek, discussed how we shape markets and drive AI toward the edge through our collaboration. pic.twitter.com/tR0gXuzyKm
— MediaTek (@MediaTek) May 19, 2025