---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Maps में दिखने वाले सात रंगों की लाइनों का क्या मतलब?

आजकल तो गूगल मैप्स का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं, तो उसमें कई तरह के रंग नजर आते हैं, लेकिन उसमें कई रंगों का मतलब नहीं पता होता। अक्सर लोग सिर्फ लाल और हरे रंग के रास्तों का मतलब समझते हैं, लेकिन अन्य रंगों का मतलब कई लोगों को नहीं पता होता।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 17, 2025 11:54
Google Maps
गूगल मैप्स

गूगल मैप्स किसी भी जगह तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतरीन रास्ता दिखाने का एक शानदार माध्यम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स में अलग-अलग चीजों को खोजने में मदद के लिए रंगों का खास इस्तेमाल किया जाता है। मैप्स में कई तरह के रंग होते हैं, जिससे यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कौन-सा रंग किस चीजों के बारे में बताना चाह रहा है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने अपने मैप्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि हर रंग का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। आइए जानते हैं इन रंगों का क्या महत्व है?

नीला रंगः अगर आप गूगल मैप्स पर नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं और रास्ता नीला दिख रहा है तो समझ लीजिए कि मार्ग पूरी तरह साफ है और ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

हरा रंगः ये रंग आपको बताएगा कि यदि आप सिर्फ मैप देख रहे हैं( नेविगेट नहीं कर रहे हैं), तो हरा रंग यह संकेत देता है कि रास्ते मं किसी तरह की ट्रैफिक देरी नहीं है।

 

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

पीला या नारंगी रंगः अगर किसी रूट पर पीला या नारंगी रंग नजर आए, तो इसका मतलब है कि रास्ते में कुछ ट्रैफिक जरूर है, लेकिन यह आपकी यात्रा में सिर्फ हल्की-सी देरी कर सकता है।

लाल रंग: बता दें कि आपको मैप पर दो तरह के लाल रंग दिखाई देंगे सामान्य लाल और गहरा लाल। इनका अर्थ होता है ट्रैफिक की गंभीरता। जितना गहरा लाल रंग होगा, ट्रैफिक उतना ही ज्यादा मिलेगा।

भूरा रंग: ये रंग पहाड़ या ऊंचे इलाके दिखाता है। यदि आपको किसी जगह पर भूरा रंग दिख रहा है, तो समझिए कि वो इलाका पहाड़ी या ऊंचाई वाला है। ये जानकारी हाइकिंग या ट्रैकिंग करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होता है।

पर्पल रंग: जब आप किसी रास्ते का चयन करते हैं, तो कभी-कभी गूगल मैप्स पर्पल रंग में एक वैकल्पिक रास्ता दिखाता है। यह रास्ता अक्सर थोड़ा लंबा या ट्रैफिक से प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर इन तस्वीरों को देखते ही हो सकता है बैंक खाता खाली, जानें नया स्कैम और बचाव के टिप्स

First published on: May 17, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें