---विज्ञापन---

Maxima ने लॉन्च की Max Pro Knight+ स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

Maxima Max Pro Knight Plus smartwatch: भारतीय मार्केट में जानें जानी वाली घड़ी ब्रांडों में से एक मैक्सिमा कई लेटेस्ट अपडेट वॉचों के लिए जानी जाती है। ब्रांड तरह-तरह की कीमत और फीचर्स की वॉच पेश करती रहती है। इस बार कंपनी ने मैक्स प्रो नाइट प्लस नामक वॉच को मार्कट में पेश कर दिया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 10, 2023 12:47
Share :
Maxima, Max Pro Knight Plus, Maxima smartwatch, Maxima Max Pro Knight, smartwatch under 2000

Maxima Max Pro Knight Plus smartwatch: भारतीय मार्केट में जानें जानी वाली घड़ी ब्रांडों में से एक मैक्सिमा कई लेटेस्ट अपडेट वॉचों के लिए जानी जाती है। ब्रांड तरह-तरह की कीमत और फीचर्स की वॉच पेश करती रहती है। इस बार कंपनी ने मैक्स प्रो नाइट प्लस नामक वॉच को मार्कट में पेश कर दिया है। आइए मैक्सिमा की मैक्स प्रो नाइट+ के बारे में जानते हैं।

Max Pro Knight+ के स्पेसिफिकेशन्स

जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक वाली मैक्स प्रो नाइट+ में 1.39 इंच का गोल फुल टच एचडी डिस्प्ले है। इसका प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन स्पेस ब्लैक, रोज गोल्ड ब्लैक और सिल्वर ग्रे स्मार्टवॉच में अतिरिक्त लक्स जोड़ता है।

---विज्ञापन---

इसमें 600 निट्स ब्राइटनेस, रियलटेक चिपसेट के साथ एक टैप ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, इन-बिल्ट गेम्स और एचडी स्पीकर और माइक, IP67 वाटर रेजिस्टेंस जैसी एडवांस्ड फीचर्स हैं।

इसके अलावा मैक्स प्रो नाइट+ एक संपूर्ण स्वास्थ्य सूट है जो पहनने वाले को हृदय गति, SpO2 और नींद की निगरानी की पूरी जांच करने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

तेज़ और उन्नत एआई वॉइस असिस्टेंस मौसम की जानकारी, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर, मासिक धर्म या मासिक धर्म ट्रैकर्स, डीएनडी/पावर सेवर के साथ जीवन को सुविधाजनक और आसान बनाता है। इसके अलावा कैलकुलेटर, संगीत और कैमरा वर्क के लिए बेस्ट हो सकता है।

Max Pro Knight+ की कीमत और उपलब्धता 

मैक्सिमा वॉचेस के कार्यस्थल की ये सबसे शानदार स्मार्टवॉच अवतार पूरे भारत में सभी प्रमुख एमबीओ में उपलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप्ड मैक्स प्रो नाइट+ की लॉन्च कीमत 1999 रुपये है। ऐसे लोग जिन्हें लेदर स्ट्रैप पसंद हैं उन्हें टैन लेदर स्ट्रैप और बरगंडी लेदर स्ट्रैप का ऑप्शन भी मिल सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 10, 2023 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें