---विज्ञापन---

किसी भी लैपटॉप की खराब बैटरी से ऐसे बनाएं पावर बैंक, एक साथ मल्टीपल डिवाइस करें चार्ज

लैपटॉप की बैटरी खराब होने के बाद लोग इसे कबाड़ी में बेच देते हैं या फिर इसे बेकार समझकर घर में ही कहीं रख देते हैं। लेकिन ये खराब बैटरी कामयाब हो सकता है। किसी भी लैपटॉप की खराब बैटरी से पावर बैंक बना कर एक साथ मल्टीपल डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। इसके […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 14:15
Share :
how to Make power bank with Laptop Battery
किसी भी लैपटॉप की खराब बैटरी से ऐसे बनाएं पावर बैंक, एक साथ मल्टीपल डिवाइस करें चार्ज

लैपटॉप की बैटरी खराब होने के बाद लोग इसे कबाड़ी में बेच देते हैं या फिर इसे बेकार समझकर घर में ही कहीं रख देते हैं। लेकिन ये खराब बैटरी कामयाब हो सकता है। किसी भी लैपटॉप की खराब बैटरी से पावर बैंक बना कर एक साथ मल्टीपल डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी मैकेनिक के पास भी जाने की जरूरत नहीं है। बैटरी से पावर बैंक बनाने के लिए कुछ इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स की जरूरत पड़ेगी। इसे आप किसी भी इलेक्ट्रोनिक शॉप से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई खराब लैपटॉप है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं पावर बैंक।

पावर बैंक बनाने के लिए खरीदें या सामान

1. बैटरी कामयाब है या नहीं इसे चेक करने के लिए 1 मीटर केबल खरीदें।
2. अगर आपके पास स्क्रू ड्राइवर नहीं है तो इसे भी खरीद लें।
3. बैटरी की क्षमता चेक करने के लिए वोल्टोमीटर होना जरूरी है।
4. एक डीसी एलईडी लाइट और पावर बैंक केस खरीदें।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने पेश किया WhatsApp चैटबॉट, जानें क्या है इसकी खासियत

बैटरी चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. बैटरी सही है या नहीं इसकी जांच करने के लिए सबसे पहले इसे पेचकस से बाहर निकालें।
2. आप इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो देखें।
3. प्लास्टिक कवर से सभी छोटे-छोटे बैटरी को बाहर निकालें।
4. इसके बाद वोल्टोमीटर से एक-एक कर सभी बैटरी के दोनों साइड में लगा कर चेक कर लें।
5. पावर बैंक में केवल सही बैटरी का इस्तेमाल करें।

ऐसे बनाएं पावर बैंक

1. सभी छोटे-छोटे बैटरी को पावर बैंक केस में डालें।
2. पावर बैंक केस में एलईडी इंडिकेटर, डीसी कन्वर्टर, आउटपुट पोर्ट और चार्जिंग पोर्ट होना जरूरी है।
3. इसके बाद सभी पार्ट को पावर बैंक केस में सही जगह पर चिपका दें।
4. सभी बैटरी के बीच में एक कागज डालें इससे सॉर्ट सर्किट लगने से बच सकते हैं।
5. अब पावर बैंक केस कवर को सही तरीके से लगा दें।
6. इस पावर बैंक से एक साथ मल्टीपल फोन चार्ज करें।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 31, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें