---विज्ञापन---

सस्ते में मिल रहे हैं Apple के 2 दमदार लैपटॉप, 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

MacBook Air M1 and M2 At Cheapest Price: दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही कुछ डील्स एंड ऑफर्स सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 11:07
Share :
MacBook Air M1 and M2 At Cheapest Price

MacBook Air M1 and M2 At Cheapest Price: दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही कुछ डील्स एंड ऑफर्स सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला है।

इसी कड़ी में मैकबुक एयर एम2 वर्तमान में जो 1,19,900 रुपये का है वो फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 90 हजार रुपये में मिलेगा। 13 इंच का ये लैपटॉप पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके अलावा अगर आप और भी कम कीमत पर एप्पल का लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो Apple MacBook Air M1 को भी चुन सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं M2 पर मिलने वाली बेस्ट डील।

---विज्ञापन---

ऐसे खरीदें सस्ते में MacBook Air M2

8 अक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल से पहले, Apple का MacBook Air M2 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 94,990 रुपये में लिस्टेड है। यह लैपटॉप के एक्चुअल प्राइस से काफी कम है। इसके अलावा ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या एचडीएफसी बैंक से इसे खरीदने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद मैकबुक एयर एम 2 की कीमत घटकर 89,990 रुपये हो जाती है। सेल में इसकी कीमत और भी कम होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टवॉच नहीं अब Smart Ring रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, कम है प्राइस

---विज्ञापन---

MacBook Air M1 खरीदने का भी मौका!

इसके साथ ही इस सेल में M1 चिप वाला एप्पल मैकबुक एयर खरीदने का भी जबरदस्त मौका है। इस लैपटॉप को कंपनी ने 13.3 इंच आईपीएस रेटिना डिस्प्ले के साथ नवंबर 2020 में लॉन्च किया था। इसमें आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं सेल के दौरान इस लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। आइये अब जानते हैं M1 पर मौजूद बेस्ट डील।

भारत में Apple MacBook Air M1 की कीमत

अमेजन पर इस समय ये लैपटॉप 69,990 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 99,990 है। कुछ का कहना है कि मैकबुक एयर M1 लैपटॉप के 8GB + 256GB वैरिएंट को खरीदने का ये बेस्ट टाइम है। हालांकि ये काफी पुराना मॉडल है, लेकिन अब भी बेस्ट पर्फोमन्स ऑफर करता है। कुछ लीक्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सेल के दौरान इस लैपटॉप पर एक्स्ट्रा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाला है। हालांकि Apple और Amazon ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लैपटॉप गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें