---विज्ञापन---

LIC WhatsApp Service का कैसे उठाएं फायदा और क्या है रजिस्टर करने का तरीका? यहां जानिए पूरी जानकारी…

LIC WhatsApp Service Process in Hindi: भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों के बीच अपनी डिजिटल सेवा में बदलाव ला चुकी है। कंपनी की ओर से 2 दिसंबर 2022 को अपनी सेवाएं व्हाट्सएप पर जारी करने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब ग्राहकों के लिए इसकी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2022 17:03
Share :
LIC WhatsApp Services Benefits, LIC WhatsApp Service

LIC WhatsApp Service Process in Hindi: भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों के बीच अपनी डिजिटल सेवा में बदलाव ला चुकी है। कंपनी की ओर से 2 दिसंबर 2022 को अपनी सेवाएं व्हाट्सएप पर जारी करने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब ग्राहकों के लिए इसकी सुविधा लाभ उठाना आसान हो सकता है।

अगर आप भी एलआईसी के ग्राहक हैं या इसके यूजर बनने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कैस एलआईसी सर्विस को व्हाट्सएप पर एक्टिवेट किया जा सकता है? साथ ही इससे क्या-क्या फायदा मिल सकता है?

---विज्ञापन---
और पढ़िए – CLOSING BELL: सेंसेक्स में केवल ये दो शेयर रहे फायदे में, बाकी इन स्टॉस ने लोगों को दिया झटका!

कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

  1. बकाया प्रीमियम (Premium due)
  2. नीति की स्थिति (policy status)
  3. एलआईसी सेवा लिंक (LIC service links)
  4. बकाया ऋण ब्याज (loan interest due)
  5. बोनस की जानकारी (bonus information)
  6. ऋण चुकौती उद्धरण (loan repayment quotation)
  7. ऋण पात्रता कोटेशन (loan eligibility quotation)
  8. यूलिप-इकाइयों का विवरण (ULIP-statement of units)
  9. भुगतान प्रीमियम प्रमाण पत्र (paid premium certificate)

How to activate LIC services on WhatsApp?

एलआईसी सर्विस को व्हाट्सएप पर एक्टिवेट के लिए पॉलिसीधारकों को प्रेस बयान के अनुसार मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘हाय’ लिखना चाहिए। इसके बाद वो उन सेवाओं की सूची देखेंगे जिनका वो लाभ उठा सकते हैं। किसी विकल्प का चयन करने के लिए उसके आगे की संख्या चुननी होगी।

और पढ़िए – PNB Users Alert: ग्राहकों के सेविंग खाते से काटे गए 150 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने बताई ये वजह

व्हाट्सएप पर एलआईसी के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  • ये दस्तावेज तैयार रखें: पॉलिसी नंबर, पॉलिसी के लिए किस्त प्रीमियम, और पासपोर्ट या पैन कार्ड की स्कैन कॉपी (फ़ाइल का आकार <100kb)। अब, इन चरणों का पालन करें:
  • licindia.in पर जाएं, और ‘कस्टमर पोर्टल’ विकल्प पर जाएं।
  • यदि आपने पहले पंजीकरण नहीं कराया है, तो ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक करें।
  • अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड चुनें और इन्हें अगली स्क्रीन पर सबमिट करें।
  • ‘बेसिक सर्विसेज’ के तहत, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद ‘ऐड पॉलिसी’ चुनें।
  • अब, अपनी सभी नीतियों को पंजीकृत करें, जिन्हें आप बुनियादी सेवाओं के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, जब आप पोर्टल पर पंजीकरण करते हैं, तो आपके सभी मूल विवरण स्वचालित रूप से पंजीकरण फॉर्म में शामिल हो जाते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 16, 2022 08:09 AM
संबंधित खबरें