---विज्ञापन---

गैजेट्स

20 मिनट धूप में रखो एक घंटे चलेगा लैपटॉप…Lenovo ने कर दिया कमाल; लाया Yoga Solar PC

Lenovo Solar Powered Laptop: लेनोवो ने MWC 2025 में सोलर पावर से चलने वाला लैपटॉप पेश किया है। कंपनी का कहना है कि ये लैपटॉप 20 मिनट धूप में रखने के बाद काफी अच्छा बैटरी बैकअप दे सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 3, 2025 18:47
Lenovo Solar Powered Laptop

Lenovo Solar Powered Laptop: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2025 में लेनोवो ने अपना नया Yoga Solar PC कॉन्सेप्ट लैपटॉप पेश कर दिया है, जो Solar Energy से चलता है। इस एडवांस लैपटॉप में बैक कॉन्टैक्ट सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 24 परसेंट तक एनर्जी कन्वर्शन रेट ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 20 मिनट की सीधी धूप में रखने पर एक घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। इससे पहले कंपनी ने ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले लैपटॉप को पेश किया था। जिसने सभी को चौंका दिया था। अब कंपनी सोलर पावर से चलने वाला लैपटॉप लेकर आई है। चलिए पहले जानें कैसे काम करता है Yoga Solar PC…

Image

---विज्ञापन---

कैसे काम करता है ये Yoga Solar PC?

दरअसल, कंपनी ने इस लैपटॉप में बैक कॉन्टैक्ट सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे रेगुलर सोलर पेनल्स की तुलना में ज्यादा सनलाइट अब्सॉर्प्शन हो पाता है। इसमें बसबार और फिंगर्स को पीछे की ओर ट्रांसफर किया गया है, जिससे सामने की ओर कोई शैडो नहीं पड़ती और पैनल ज्यादा एनर्जी जनरेट कर सकते हैं।

Image

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम

फ्यूचर की एक झलक

इसके अलावा, लैपटॉप में डायनामिक सोलर ट्रैकिंग सिस्टम भी है, जो रियल टाइम में सौर पैनल के वोल्टेज और कर्रेंटस को मापती है और आटोमेटिक चार्जर सेटिंग्स को एडजस्ट करती है। इससे बैटरी लाइफ बढ़ती है और चार्जिंग और इफेक्टिव होती है। यही नहीं Lenovo का दावा है कि यह लैपटॉप सिर्फ सोलर एनर्जी पर डिपेंड नहीं है, बल्कि यह फ्यूचर की एक झलक है।

Image

पावरफुल प्रोसेसर

इस नए Yoga Solar PC में इंटेल का Core Ultra प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, जो लैपटॉप को एक्सट्रीम एफिशिएंसी और स्पीड ऑफर करने में मदद करता है। इसके अलावा, लेनोवो ने एक इंटरैक्टिव ऐप भी तैयार किया है, जो रियल-टाइम में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को मॉनिटर करने की सुविधा देता है। इस ऐप की मदद से यूजर्स वोल्टेज, करंट और Generated एनर्जी को अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 03, 2025 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें