Lenovo Legion Go launch Price: अगर आप भी गेमिंग करना पसंद करते हैं तो आपके लिए चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी बहुत ही खास डिवाइस लेकर आ रही है। लेनोवो जल्द ही भारत में अपना लेनोवो लीजन गो लॉन्च करने जा रही है। दरअसल ये एक गेमिंग हैंडसेट होने वाला है जो 27 जून, 2024 को देश में लॉन्च हो सकता है। लेनोवो इंडिया वेबसाइट पर कंपनी ने डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन को भी कंफर्म कर दिया है। यह डिवाइस AMD Ryzen Z1 सीरीज चिपसेट और विंडोज 11 पर चलेगा। हैंडहेल्ड में डिटैचेबल मोड और FPS मोड और लीजन ग्लास के लिए सपोर्ट भी मिलेगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
Lenovo Legion Go के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो लीजन गो गेमिंग हैंडसेट में 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 8.8-इंच LCD QHD+ 144Hz स्क्रीन मिलेगी। डिवाइस 4nm AMD Ryzen Z1 सीरीज प्रोसेसर 8 कोर, 16 थ्रेड और Z1 एक्सट्रीम पर 8.6 TFLOPS तक RDNA 3 ग्राफिक्स के साथ Zen 4 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा। इसमें फ्लेक्सिबल पावर मोड और 20W TGP तक के साथ लीजन कोल्डफ्रंट कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।
ये भी पढ़ें : 200MP कैमरा वाला सस्ता फोन आज आएगा नए Look में, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
मिलेगी 16GB RAM और 1TB स्टोरेज
लीजन गो तीन महीने के लिए Xbox गेम पास अल्टीमेट भी फ्री देगा। इतना ही नहीं डिवाइस में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB PCIe Gen4 SSD मिलता है। इसमें 2TB तक के एक्सटेंशन सपोर्ट के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा। डिवाइस में 49.2Whr की बैटरी होगी जो सुपर रैपिड चार्ज एक्सप्रेस, पावर बाईपास मोड और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सपोर्ट करेगी। हैंडहेल्ड भारत में ब्लैक शेड में लॉन्च होगा।
Lenovo Legion Go की कीमत
गेमिंग डिवाइस पहले से ही ग्लोबल मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 799 यूरो से शुरू होती है। जिसे देख कर कहा जा रहा है कि लेनोवो लीजन गो भारत में 70,000 से 75,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है। अगर हैंडसेट इस कीमत पर लॉन्च होता है, तो यह देश में ASUS ROG Ally और MSI Claw A1M को कड़ी टक्कर देगा।