---विज्ञापन---

गैजेट्स

Lenovo का भारत में बड़ा दांव! प्रोडक्शन बढ़ाया, AI इनोवेशन में भी आगे

Lenovo Expands in India: लेनोवो ने भारत में 1.2 करोड़ यूनिट्स प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च में निवेश बढ़ाकर अपनी उत्पादन क्षमता 40% तक बढ़ाने की योजना बना रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 7, 2025 13:53

Lenovo Expands in India: Lenovo ने भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी घोषणा कंपनी ने Tech World India 2025 में की थी। लेनोवो ने बताया कि उसने पिछले साल (2024) भारत में 1.2 करोड़ (लगभग 12 मिलियन) यूनिट्स का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट किया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में कंपनी अब एक नए गोल के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है और वह अपने प्रोडक्शन को दोगुना करने की दिशा में काम करेगी।

प्रोडक्शन में 40% की बढ़ोतरी

Lenovo का अनुमान है कि अगले साल उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी में 40% की वृद्धि होगी, जिससे घरेलू मांग के साथ-साथ एक्सपोर्ट को भी मजबूती मिलेगी। कंपनी ने AI-बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एवं डेवलपमेंट (R&D), और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में इन्वेस्टमेंट को तेज करने की प्लानिंग की है। कंपनी का प्लान है कि इस साल Puducherry में स्थित Lenovo की AI सर्वर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को शुरू कर दिया जाए, जिससे क्लाउड कंप्यूटिंग और एंटरप्राइज AI को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही Lenovo Dixon Technologies के साथ भी साझेदारी कर रहा है।

---विज्ञापन---

Lenovo के AI विजन

Lenovo के भारत प्रमुख (MD) शैलेन्द्र कात्याल ने कहा कि Lenovo का AI दृष्टिकोण भारत में साफ झलकता है। FY 2024-25 के पहले तीन तिमाहियों में हमारा रेवेन्यू ग्रोथ 71% रही। वहीं ‘Made in India’ डिवाइसेज 18,000 करोड़ रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। Lenovo ने इस आयोजन में कई AI-बेस्ड इनोवेशन पेश किए, जो भारत की AI-फर्स्ट इकोनॉमी को मजबूत करेंगे। इसके अलावा, कंपनी ने PLI 2.0 योजना के तहत अपना पहला AI-रेडी PC लॉन्च किया।

Lenovo के प्रमुख AI और हार्डवेयर प्रोडक्शन

Lenovo ने MWC 2025 में कई नई टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट्स का शोकेस किया है। यहां हम इसकी एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
प्रोडक्ट / कॉन्सेप्ट खासियत
Yoga Solar PC 24% एनर्जी कंवर्जन रेट वाला सोलर पैनल
ThinkBook Flip फोल्डेबल OLED टचस्क्रीन
Magic Bay 2nd Display 8-इंच का दूसरा डिस्प्ले
Magic Bay Dual Display ड्यूल मॉनिटर के साथ कॉन्सेप्ट डिवाइस
Tiko Pro विजेट्स और टेलीप्रॉम्प्टर सपोर्ट
Tiko Emoji Friend AI-आधारित इमोजी इंटरैक्शन
ThinkPad X13 Gen 6 Lenovo का सबसे हल्का लैपटॉप

Lenovo की भारत में प्रोडक्शन स्ट्रेटजी

Lenovo ने घोषणा की कि वह जल्द ही अपने सभी पर्सनल कंप्यूटर मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत में करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही, कंपनी ने Motorola स्मार्टफोन्स के 100% लोकल मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य भी हासिल कर लिया है। बता दें कि Lenovo भारत में 14,000 कर्मचारियों की मजबूत टीम के साथ काम कर रहा है, जिसमें R&D (अनुसंधान एवं विकास) में एक-तिहाई महिला इंजीनियर्स शामिल हैं।

इसके अलावा, AI-आधारित लॉजिस्टिक्स का उपयोग करके, कंपनी 8 भारतीय शहरों में केवल 4 घंटे में डिलीवरी करने की सुविधा दे रही है। Lenovo के इन स्ट्रेटजी और AI-आधारित टेक्नोलॉजी निवेश से भारत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और AI अपनाने की गति को तेज करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Air Cooler Tips: कूलर को ‘हीटर’ बना देंगी ये 5 गलतियां! देखिए कहीं पड़ न जाएं बीमार

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 07, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें