---विज्ञापन---

Lava X3 की हुई भारत में एंट्री, प्री-ऑर्डर करने पर पाएं 3000 का नेकबैंड फ्री

Lava X3 Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) इस साल अपने कई बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च कर चुकी है। इस बार कंपनी ने लावा एक्स3 स्मार्टफोन को पेश किया है जो 8 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आता है। इस सेगमेंट में शामिल अन्य कंपनी के फोन रियलमी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 22, 2022 11:59
Share :
Lava X3 Smartphone, Lava X3 Launch Price in India

Lava X3 Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) इस साल अपने कई बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च कर चुकी है। इस बार कंपनी ने लावा एक्स3 स्मार्टफोन को पेश किया है जो 8 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आता है।

इस सेगमेंट में शामिल अन्य कंपनी के फोन रियलमी सी33 (Realme C33), रेडमी ए1 प्लस (Redmi A1+) समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनसे लावा एक्स3 का मुकाबला हो सकता है। इस फोन को प्री-बुक करने पर ग्राहक 3000 रुपये वाला नेकबैंड फ्री पा सकते हैं। आइए लावा एक्स3 के बारे में बताने के साथ फोन पर मिल रहा लॉन्च ऑफर भी बताते हैं।

---विज्ञापन---

Lava X3 Specifications 

लावा के लेटेस्ट एक्स3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। इस फोन में टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। ये फोन क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर के साथ है। बॉक्स के बाहर फोन Android 12 Go Edition पर काम करेगा। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप microSD कार्ड का यूज कर सकते हैं।

और पढ़िए Flipkart Big Saving Days: इस iPhone पर मिल रही है करीब 27 हजार की छूट! जानें डील

---विज्ञापन---

Lava X3 Price and Availability

लावा X3 की लॉन्च कीमत 6,999 रुपये है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- चारकोल ब्लैक, आर्टिक ब्लू और लस्टर ब्लू है। इस पर प्री-ऑर्डर ऑफर दिया जा रहा है। 20 दिसंबर से फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ऑफर के तहत 2,999 रुपये का Lava ProBuds N11 नेकबैंड फ्री दिया जाएगा। आप फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

और पढ़िएApple iPhone SE 4 नहीं होगा 2023 में लॉन्च! सामने आई ये नई जानकारी

Lava X3 Camera and Battery

लावा एक्स3 में डुअल कैमरा रियर सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और VGA सेकेंडरी लेंस LED फ्लैश है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, Bluetooth, एक USB-C पोर्ट, WiFi, GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक का कनेक्टिविटी सपोर्ट है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 20, 2022 12:27 PM
संबंधित खबरें