---विज्ञापन---

Lava Blaze 1X 5G चुपचाप हुआ भारत में लॉन्च! जानिए कीमत और फीचर्स

Lava Blaze 1X 5G Launch Price in India: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने चुपचाप अपने लेटेस्ट 5जी फोन से पर्दा उठा दिया है। लावा अग्नी 2 5जी से पहले कंपनी ने अपने लावा ब्लेज 1एक्स 5जी को पेश कर दिया है। जी हां, लावा की आधिकारिक साइट पर लावा ब्लेज 1एक्स नामक किफायती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 28, 2023 15:04
Share :
Lava Blaze 1X 5G, Lava Blaze 5G, Lava Blaze 1X 5G Price, Lava Blaze 1X 5G India, 5g mobile in India, smartphone under 15000

Lava Blaze 1X 5G Launch Price in India: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने चुपचाप अपने लेटेस्ट 5जी फोन से पर्दा उठा दिया है। लावा अग्नी 2 5जी से पहले कंपनी ने अपने लावा ब्लेज 1एक्स 5जी को पेश कर दिया है।

जी हां, लावा की आधिकारिक साइट पर लावा ब्लेज 1एक्स नामक किफायती 5जी फोन पेश कर दिया गया है। ये एक बजट फ्रेंडली 5जी फोन है जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। आइए लावा ब्लेज 1एक्स 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 1X 5G Specifications

लावा के लैंडिंग पेज के मुताबिक ब्लेज 1एक्स 5जी में 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन है। एंड्रॉइड 12 पर चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर है। इसमें फिजिकल 6GB रैम और 5GB तक वर्चुअल रैम यानी कुल 11GB रैम है।

Mali-G57 MC2 GPU द्वारा संचालित ये फोन 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसमें 1TB तक स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) स्लॉट दिया गया है।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 1X 5G Price & Availability in India

लावा ब्लेज 1एक्स 5जी की कीमत 12 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। इस फोन को ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाएगा। लीक की मानें तो फोन ऑफलाइन तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जबकि, ऑनलाइन स्टोर पर फोन आने की कम संभावना है।

Lava Blaze 1X 5G Features

लावा ब्लेज 1एक्स 5जी में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, VGA डेप्थ सेंसर, और एक LED फ्लैश मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, डुअल 4जी वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 28, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें