Lava Blaze 1x 5G Launch Date Price in India: भारतीय स्मार्टपोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स पिछले कुछ महीनों से एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन को पेश कर रही है। लावा ब्लेज 2 के बाद अब लावा अग्नी 2 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अब लावा के एक और नए फोन की जानकारी मिली है।
लावा अग्नी 2 के साथ-साथ अब लावा ब्लेज 1एक्स 5जी का इशारा मिला है। जबकि, 21 अप्रैल 2023 को लावा के प्रेसिडेंट ने आगामी फोन को लेकर एक ट्वीट भी किया है। इसी ट्वीट के जरिए कंपनी दोनों आगामी फोन का इशारा मिल रहा है।
Lava Blaze 1x 5G Launch Date in India
लावा के प्रेसिडेंट सुनील रैना 21 अप्रैल को अपने ट्विटर अकाउंट से “SOON” लिखकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद ढेरों यूजर्स के कमेंट की लाइन लग गई और फिर इन्हीं कमेंट में से एक कमेंट कंपनी के दूसरे आगामी फोन की ओर इशारा करता दिखा।
New launch pic.twitter.com/iJuYOTVNCt
---विज्ञापन---— Nitin Ranka (@nitinasind) April 21, 2023
दरअसल, सुनील रैना के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए अघोषित ब्लेज 1x 5G का पोस्टर शेयर किया है। ऐसे में संभव है कि ये फोन कंपनी के सस्ते 5जी फोन में से एक हो सकता है। हालांकि, फोन के बारे में पोस्ट के अलावा अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले समय में इसे लेकर नई जानकारी आ सकती है। वहीं, अब देखना होगा कि फोन को लावा अग्नी 2 से पहले लॉन्च किया जाएगा या बाद में।
लावा अग्नी 2 की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन अप्रैल के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा कुछ लीक में मई के शुरुआती सप्ताह में फोन लॉन्च की बात की गई है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक के बीच हो सकती है।