---विज्ञापन---

कहीं आपके आधार से भी तो नहीं जारी हुआ है फर्जी सिम कार्ड, ऐसे पता करें डिटेल

Aadhaar SIM Card : तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। साइबर क्राइम की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के संदेह में राज्य में 25 हजार 135 सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं। इसमें चौकाने वाली बात ये है कि 685 सिम कार्ड ऐसे मिले हैं जो एक ही व्यक्ति के आधार […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 14, 2023 16:30
Share :
Aadhaar SIM Card
Aadhaar SIM Card

Aadhaar SIM Card : तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। साइबर क्राइम की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के संदेह में राज्य में 25 हजार 135 सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं। इसमें चौकाने वाली बात ये है कि 685 सिम कार्ड ऐसे मिले हैं जो एक ही व्यक्ति के आधार कार्ड पर जारी किए गए। साइबर क्राइम विंग के मुताबिक सभी 685 सिम कार्ड पोलुकोंडा नवीन नाम के शख्स के आधार नंबर से जारी हुए थे।

ऐसे में आपके लिए भी यह जानना जरूरी हो गया है कि कहीं कोई और तो नहीं जो आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है या फिर आपके आधार कार्ड (Aadhaar SIM Card) पर आपके नाम से सिम कार्ड लेकर गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। यह पता करना बहुत मुश्किल नहीं है। आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल के जरिए भी आसानी से जान सकते हैं।

---विज्ञापन---
SIM Cards Mobile Numbers

SIM Cards Mobile Numbers

ऐसे अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर्स का लिस्ट देखें

  • पहले आप https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ साइट पर जाएं।
  • साइट ओपन होने के बाद आपको वहां दिए गए बॉक्स में अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे डालने के बाद, आपको ‘लॉगिन’ पर क्लिक करना होगा।
  • ‘लॉगिन’ होते ही स्क्रीन पर उन सभी फोन नंबरों की सूची आ जाएगी, जिन्हें आपने आधार से लिया है।
  • इस लिस्ट में आप आप देख सकते हैं कि कौन से नंबर आपने लिए हैं और कौन से नहीं।
  • इस प्रकार से चेक करने के बाद, आप उन गलत नंबरों को तत्काल बंद करवा सकते हैं। इसके लिए, आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 14, 2023 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें