---विज्ञापन---

Keyboard के 4 शॉर्टकट बना देंगे आपको ब्राउजिंग में मास्टर!  

Keyboard Shortcuts for Google Chrome: क्या आप भी टैब के बीच नेविगेट करने के लिए अभी भी माउस का यूज करते हैं? तो आज हम आपके लिए कुछ शानदार शॉर्टकट लेकर आए हैं जो आपका काफी समय बचाएंगे।

Edited By : Sameer Saini | Jan 30, 2024 08:10
Share :
Keyboard Shortcuts for Google Chrome

Keyboard Shortcuts for Google Chrome: इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते वक्त, हममें से ज्यादातर लोग अपनी विंडोज या मैक डिवाइस पर कई टैब ब्राउज करते हैं। हालांकि, माउस का यूज करके इन टैब के बीच नेविगेट करना कभी-कभी थोड़ा थकाऊ या Time Consuming लग सकता है लेकिन आप कीबोर्ड शॉर्टकट का यूज करके टाइम बचा सकते हैं। वहीं आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट लेकर आए हैं जो ब्राउजर टैब को तेजी से नेविगेट करने में आपकी काफी मदद करेगा।

नया टैब करें ओपन

हममें से कई लोग एक नया टैब खोलने के लिए दिन में कई बार अपना माउस घुमाते हैं, लेकिन यह काम आप Ctrl + T शॉर्टकट का यूज  करके भी कर सकते हैं। इस कमांड को रन करने के बाद ऑटोमेटिक एड्रेस बार पर फोकस हो जाता है, जिसका मतलब है कि आप अपने पसंदीदा सर्च इंजन में जो कुछ भी आप चाहते हैं उसे फटाफट टाइप करके सर्च कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

लास्ट टैब फिर से खोलें  

अगर आप किसी टैब पर काम कर रहे हैं और वह गलती से बंद हो गया तो घबराएं नहीं आप उस टैब को फिर से एक कमांड पर वापस यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड पर ‘Ctrl + Shift + T’ कॉम्बो का यूज करना है इतना करते ही गलती से बंद हुआ टैब वापस आ जाएगा।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें कुछ कमाल के शॉर्टकट

न्यू विंडो में खोलें टैब

अगर आप सिर्फ टैब ही नहीं एक नई ब्राउजर विंडो खोलना चाहते हैं, तो ‘Ctrl + N’ शॉर्टकट का यूज करें। जब आप कोई नया टैब खोलते हैं, तो टाइपिंग कर्सर अपने आप एड्रेस बार के टॉप पर पहुंच जाता है, जिससे आप तुरंत कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

फटाफट करें टैब के बीच स्विच

अगर आप कई टैब ओपन करके रखते हैं और माउस का यूज करके नेविगेट करते हैं तो अभी रुक जाइये क्योंकि आप माउस के बिना भी अगले टैब पर स्विच कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘Ctrl + Tab’ शॉर्टकट दबाना है जबकि पिछले टैब पर जाने के लिए ‘Ctrl + Shift + Tab’ का यूज करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 30, 2024 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें