---विज्ञापन---

सावधान! अपने फोन को कहीं भी न करें चार्ज, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

Juice Jacking Scam: आजकल स्मार्टफोन हमारे लिए सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं है बल्कि एक चलता-फिरता बैंक या कहेंगे कि कई जरूरी दस्तावेजों से भरा है। ऐसे में भले ही कई काम आसान हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में होने वाले ऐप्स से लेकर इसे किए जा रहे चार्जर तक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 4, 2023 12:58
Share :
public phone charger scam, public phone charger, public phone charger Port, online scam, bank fraud, juice jaking, scam fraud

Juice Jacking Scam: आजकल स्मार्टफोन हमारे लिए सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं है बल्कि एक चलता-फिरता बैंक या कहेंगे कि कई जरूरी दस्तावेजों से भरा है। ऐसे में भले ही कई काम आसान हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में होने वाले ऐप्स से लेकर इसे किए जा रहे चार्जर तक से आपके डाटा को खतरा हो सकता है।

जी हां, अगर आप उनमें से हैं जो बिना कुछ सोचे समझे कहीं भी अपना फोन चार्ज के लिए लगा देते हैं तो आपको अब सावधान होने की जरूरत है। कहीं भी चार्जिंग पर फोन लगा लेने से आपके फोन का डाटा मिनटों में चोरी भी हो सकता है। इतना ही नहीं, बैंक का खाता भी मिनटों में खाली हो सकता है। आइए जानते हैं कि ऐसे कैसे हो सकता है और बचाव के तरीके क्या हैं?

---विज्ञापन---

भूलकर भी ना करें पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज

आजकल चार्जिंग की सुविधा देने के लिए कई पब्लिक प्लेसेज जैसे- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मेट्रो आदि पर चार्जिंग पोर्ट होते हैं। यहां के चार्जिंग पोर्ट या फिर किसी अनजान से चार्जर लेकर चार्ज करने पर आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए ऐसे ही किसी के भी चार्जर या किसी भी चार्जिंग पोर्ट से फोन चार्ज ना करें।

ये भी पढ़िए- Apple Watch का भूल गए हैं पासकोड? तो चिंता नहीं, ऐसे आसानी से करें रीसेट

---विज्ञापन---
कैसे चार्जिंग केबल या चार्जिंग पोर्ट से चोरी हो रहा है डाट?

चार्जिंग के जरिए फोन से डाटा चोरी करने वाला साइबर क्राइम मामला जूस जैकिंग फ्रॉड (Juice Jacking Fraud) के नाम से जाना जाता है। इसके जरिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए यूजर को स्कैमर्स अपना शिकार बनाते हैं। इन फ्रॉडस्टर का मुख्य ट्रारगेट पब्लिक जगहों जैसे- छोटे रेस्त्रां, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट में लगे हुए चार्जिंग पोर्ट से मोबाइल डाटा चोरी करते हैं। चार्जर पोर्ट या केबल से डाटा चारी करने वाला स्कैम जूस जैकिंग के नाम से जाना जाता है।

ऐसे करें जूस जैकिंग फ्रॉड से बचाव

  • पब्लिक जगहों पर लगे चार्जिंग पोर्ट से फोन को चार्ज ना करें।
  • चार्जिंग पोर्ट के जरिए फोन चार्ज कर रहे हैं तो पहले डेटा ट्रांसफर ऑप्शन को ऑफ कर दें।
  • हमेशा अपने चार्जिंग एडॉप्टर और केबल से ही फोन चार्ज करें।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 03, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें