Jio Family Recharge Plan: प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो शुरुआत से ही लोगों के बीच चर्चित है। शानदार और किफायती प्लानों के कारण सभी कंपनियों के बीच जियो की अलग पहचान है। अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए जियो अलग-अलग प्लानों को पेश करती रहती है।
इनमें से एक प्लान किफायती और कई सुविधाओं के साथ आता है। इतना ही नहीं एक रिचार्ज से पूरे परिवार को प्लान का लाभ मिल सकता है। दरअसल, जियो के पास एक शानदार फैमली रिचार्ज प्लान (Family Recharge Plan under 400) है जो कम कीमत में कई बेनिफिट्स के साथ है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः अगले महीने Google I/O 2023: कैसे देखें लाइवस्ट्रीम और क्या रखें उम्मीद? जानिए
जियो का किफायती फैमली रिचार्ज प्लान
जियो की ओर से 399 रुपये का फैमली रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। इसके जरिए चार लोगों को फायदा मिल सकता है। वर्क फ्रॉम या मनोरंजन के लिहाज से एक बेस्ट प्लान हो सकता है। दरअसल, ये एक ब्रॉडबैंड प्लान (Jio broadband plan) है जिसमें डाट समेत कॉलिंग बेनिफिट मिलता है।
जियो का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
जियो की ओर से 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट शामिल है। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें 30 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। 30 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लाना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा के साथ आता है।
BSNL और Airtel के पास इतने रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान
जियो की तरह बीएसएनएल और एयरटेल के पास भी ब्रॉडबैंड प्लान है। BSNL Fibre प्लान की कीमत 329 रुपये है। इसमें 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा का बेनिफिट मिलता है। ये 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः Airtel और Jio यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका! इस महीने से बढ़ने वाले हैं रिचार्ज प्लान के दाम
वहीं, Airtel Basic Broadband Plan की कीमत 499 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट शामिल है जो 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटे डाटा प्रदान करता है। 1 महीने की वैधता वाला ये प्लान फ्री वाई-फाई राउटर के साथ आता है।