Jio 6th Anniversary Offer: जियो अपने ग्राहकों के लिए कई नए-नए ऑफर्स पेश करता रहता है। इस बार कंपनी ने 6 से 11 सितंबर 2022 तक के लिए एक खास तरह का रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) पेश किया है जिसमें ग्राहकों को रोजाना 10 लाख रुपये तक इनाम भी मिल रहा है। रिलायंस जियो के 6 साल पूरे (Jio 6th Anniversary) हो चुके हैं जिसे सेलिब्रेट करते हुए कंपनी द्वारा ये ऑफर पेश किया गया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल देते हैं।
अभी पढ़ें – Apple iPhone 14 कैमरा डिटेल लीक, मिलेगा आईफोन 13 से बड़ा कैमरा मॉड्यूल!
कितने रुपये का करवाना होगा रिचार्ज?
रिलांयस जियो के 6 साल पूरे होने पर रोजाना 10 लाख रुपये जीतने वाला ऑफर पेश हुआ है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 6 से 11 सितंबर के बीच 299 रुपये या उससे अधिक कीमत का प्रीपेड प्लान रिचार्ज करवाकर पुरस्कार जीतने के पात्र बन सकते हैं।
किन यूजर्स के लिए है ये ऑफर
यूं तो रिलायंस ये ऑफर भारत के सभी ग्राहकों के लिए पेश किया है। हालांकि, सिर्फ तमिलनाडु में इस ऑफर को नहीं दिया जा रहा है। कंपनी ने इस ऑफर तमिलनाडु सर्कल के लिए उपलब्ध नहीं किया है। इस सर्कल के अलावा भारत के सभी यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर हो चुका है लाइव
रिलायंस जियो ने अपने कारोबार में 5 सितंबर, 2022 को 6 साल पूरे किए। साल 2016 में कंपनी ने टेलीकॉम दुनिया में 4जी नेटवर्क सर्विस के साथ कदम रखा था। इसके 6 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने ये ऑफर पेश किया है जो 11 सितंबर 2022 तक रहेगा।
अभी पढ़ें – OPPO F21 Pro: सिर्फ 1115 रुपये में घर लेकर आ सकते हैं 28 हजार का ये फोन, जानिए कैसे?
जियो की 5जी सर्विस (Jio 5G Network Service)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस साल जियो 5जी सर्विस को शुरू कर सकती है। इसका ऐलान कंपनी ने AGM 2022 के दौरान किया था। हालांकि, 5जी सर्विस कब से शुरू की जाएगी, इसे लेकर कोई डेट की घोषणा नहीं हुई है। संभावना है कि दिवाली तक 5जी सर्विस को पेश किया जा सकता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें