---विज्ञापन---

दिखने में iPhone 15 Pro जैसा दम, कीमत 8 हजार से कम

itel A70 Smartphone Launch Price: आईटेल ने अपने A-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A70 को लॉन्च कर दिया है। यह iPhone 15 Pro जैसा दिखता है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 30, 2023 15:05
Share :
itel A70 Smartphone Launch Price

itel A70 Smartphone Launch Price: आईटेल ने अपने A-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A70 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए खास हो सकता है, जो आईफोन खरीदना चाहते हैं। क्योंकि, यह दिखने में iPhone 15 Pro जैसा लगता है। साथ ही इस फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

itel A70 की खासियत

आईटेल ए70 4जी की मोटाई महज 8.6mm है। इसके कैमरा ऐरे का डिजाइन काफी हद तक iPhone 15 Pro से मिलता जुलता है। इस फोन में 720 x 1612 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच की एचडी + स्क्रीन मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 nits की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन में एक डायनामिक बार भी शामिल है, जो ऐप्पल के डायनामिक आइलैंड के समान है। सिक्योरिटी के लिए आईटेल के इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

---विज्ञापन---

यह स्मार्टफोन Unisoc T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB तक रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB तक का वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अतिरिक्त स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Apple के 10th Gen वाले iPad पर 9,000 रुपये तक की छूट, ऑफर्स डिटेल्स यहां

---विज्ञापन---

बात करें कैमरे की तो आईटेल ए70 4जी में फोटोग्राफी के लिए 13MP के दो रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है और यह Android 13 Go एडिशन पर आधारित itel OS 13 पर काम करता है। itel A70 में यह 4G, 3G और 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

itel A70: कीमत और कलर ऑप्शन

फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि इस फोन की कीमत USD 90 (लगभग 7,490 रुपये) होगी। फोन को ब्लू, गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 30, 2023 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें