iQOO Z9x 5G Smartphone Launch Date Price in India: अपने बजट फ्रेंडली फोन को पेश करके कहीं न कहीं आईक्यू लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इतने सारे दिग्गज फोन निर्माता को टक्कर देना कंपनी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले ज्यादा बैटरी और कम कीमत के फोन लोगों के बीच खास जगह बना सकते हैं। शुरुआत से ही कंपनी का खास फोकस बेहतर परफॉर्मेंस वाले बजट फ्रेंडली फोन को लाने का रहा है।
iQOO Z9x 5G Launch Date in India
आज यानी 16 मई, गुरुवार को iQOO अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आईक्यूओओ जेड9 एक्स 5जी (iQOO Z9X 5G) लॉन्च होने वाला है। दोपहर 12 बजे कंपनी अपना नया फोन लॉन्च कर देगा। ये फोन स्टॉर्म ग्रे और टॉरनेडो ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। भारत से पहले कंपनी अपने घरेलू बाजार चीन में आईक्यूओओ जेड9 एक्स को उपलब्ध कर दिया है।
iQOO Z9x 5G Price in India
भारतीय बाजार में आईक्यूओओ जेड9 एक्स कितनी कीमत के साथ लॉन्च होगा, इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन चीन बाजार में आईक्यूओओ जेड9 एक्स पहले से उपलब्ध है। ऐसे में कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन में आईक्यूओओ जेड9 एक्स का 8GB + 128GB वैरिएंट CNY 1,149 (लगभग 13,500 रुपये), 8GB+256GB के लिए CNY 1,249 (लगभग 14,700 रुपये) और 12GB+256GB के लिए CNY 1,449 (लगभग 16,700 रुपये) के साथ उपलब्ध है।
Thrilled to partner with @Snapdragon_IN for the #iQOOZ9x! We bring you the fastest smartphone* powered by the Snapdragon 6 Gen 1 processor, ensuring you stay #FullDayFullyLoaded.
*Among products launched in the segment till May 2024 on Amazon
Know more: https://t.co/58Yr6ODi7T pic.twitter.com/7e4Jqc2ml2
— iQOO India (@IqooInd) May 16, 2024
उपलब्धता की बात करें iQOO Z9X 5जी फोन Amazon India की ऑफिशियल साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। यहीं पर कंपनी अपने फोन को पेश भी कर देगी। आइए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।
iQOO Z9X 5G Specifications
आईक्यूओओ जेड9 एक्स 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 44W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा मिलता है। उम्मीद है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा। हालांकि, लॉन्च के बाद ये साफ हो जाएगा कि फोन में क्या-क्या खास होगा।
ये भी पढ़ें- Sasta Recharge! 400 रुपये से कम में 12 OTT और Extra 6GB डेटा