---विज्ञापन---

Sasta Recharge! 400 रुपये से कम में कॉलिंग समेत 12 OTT और Extra 6GB डेटा का फायदा

Sasta Recharge Plan: एक ऐसे रिचार्ज की तलाश में हैं जो अधिक डेटा और ओटीट बेनिफिट्स के साथ आते हों? अगर हां, तो आप 400 रुपये से कम का रिचार्ज अपना सकते हैं। आइए इस प्लान के बारे में आपको बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 15, 2024 18:06
Share :
Sasta Recharge Plan

Sasta Recharge Plan: आजकल हम सभी रिचार्ज प्लान में सिर्फ कॉलिंग, डेटा या एसएमएस का फायदा नहीं बल्कि ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट भी चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए महंगा रिचार्ज प्लान अपनाना पड़े, ऐसा प्लान किसी को नहीं चाहिए होता है। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स के साथ अगर एक अच्छा रिचार्ज पैक मिल जाए तो क्या बात है।

अगर आप भी एक सस्ता रिचार्ज पैक चाहते हैं तो जियो (Reliance Jio) की ओर से ऐसा मुमकिन है क्योंकि, कंपनी अपने ग्राहको को एक ऐसा रिचार्ज प्लान (Jio Cheapest Recharge) ऑफर करती है जो एक्स्ट्रा 6GB डेटा के अलावा 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा देती है। आइए आपको जियो के इस सस्ते रिचार्ज के बारे में विस्तार से बताते हैं।

---विज्ञापन---

हर दिन 2GB डेटा का फायदा

दरअसल, जियो की ओर से 400 रुपये से कम कीमत का एक प्लान दिया जाता है, जिसमें रोजाना 2जीबी डेटा का फायदा मिलता है। सिर्फ 398 रुपये में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का फायदा मिलता है। प्लान के साथ कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- 70 दिनों की वैधता वाला सस्ता रिचार्ज प्लान! 

---विज्ञापन---

Jio Rs 398 Recharge Plan Benefits

जियो अपने ग्राहकों को 398 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा, डेली 2जीबी डेटा के अलावा एक्स्ट्रा 6GB डेटा का फायदा दिया जाता है। रिचार्ज के साथ यूजर्स को कुल 56GB डेटा का फायदा दिया जाता है। प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है।

प्लान के साथ 12 OTT का फायदा

  1. सोनी लिव (Sony LIV)
  2. जी5 (ZEE5)
  3. जियोसिनेमा प्रीमियम (JioCinema Premium)
  4. यंसगेट प्ले (Lionsgate Play)
  5. डिस्कवरी+ (Discovery+)
  6. सन एनएक्सटी (Sun NXT)
  7. कांचा लन्नका (Kanchha Lannka)
  8. प्लेनिट मराठी (Planet Marathi)
  9. चौपाल Chaupal
  10. डॉक्यूबे DocuBay
  11. ईपिक ऑन (EPIC ON)
  12. होइचोइ (Hoichoi)

इन ओटीटी ऐप्स के अलावा प्लान के साथ यूजर्स को जियो टीवी (JioTV) और जियो क्लाउड (JioCloud) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें- 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट! जानें बेनिफिट्स

कैसे मिलेगा एक्स्ट्रा 6GB डेटा का फायदा?

अगर आप 6GB हाई स्पीड डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MyJio ऐप से रिचार्ज करना होगा। इस प्लान के साथ आपको 6GB हाई स्पीड डेटा वाउचर मिलेगा। इसे आप रिडीम करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 15, 2024 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें