---विज्ञापन---

गैजेट्स

नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17, आज से प्री-बुकिंग

iPhone to Deliver in 10 Minutes: iPhone 17, Pro, Pro Max और iPhone Air अब सिर्फ 10 मिनट में मिलेंगे. जानें कहां और कैसे होगा ऑर्डर.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 12, 2025 13:08
Iphone17
News 24 GFX

iPhone 17 to Deliver in 10 Minutes:अगर आप iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं तो अब लंबा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं. क्विक कॉमर्स ऐप Blinkit ने ऐलान किया है कि वह सिर्फ 10 मिनट में iPhone 17 सीरीज डिलीवर करेगा. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air शामिल होंगे. यह सुविधा 19 सितंबर से चुनिंदा शहरों में शुरू होगी.

प्री-ऑर्डर की शुरुआत

Apple की नई iPhone 17 सीरीज को आप Blinkit ऐप पर पहले से ही 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. ग्राहक मॉडल, स्टोरेज वेरिएंट और रंग के हिसाब से अपने पसंद का iPhone चुन सकते हैं. बाकी डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी.

---विज्ञापन---

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च, कीमत 82,900 से शुरू, जानें हर वेरिएंट का प्राइज, फीचर्स और कलर ऑप्शन

Blinkit की घोषणा

Blinkit ने यह घोषणा अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स से की. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में यह सुविधा केवल चुनिंदा बड़े शहरों में उपलब्ध होगी. ग्राहकों को बस ऐप से ऑर्डर करना होगा और iPhone उनके घर के दरवाजे पर सिर्फ 10 मिनट में पहुंच जाएगा.

---विज्ञापन---

iPhone 17 के फीचर्स

Apple ने iPhone 17 को एक नई डिजाइन लैंग्वेज और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.

  • इसमें 6.3-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
  • डिस्प्ले की ब्राइटनेस 3000 nits तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन एकदम साफ दिखती है.
  • प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield 2 और IP68 रेटिंग दी गई है.
  • परफॉर्मेंस के लिए इसमें नया A19 चिपसेट (3nm प्रोसेस पर आधारित) है, जो तेज़ और पावर-एफिशिएंट है.
  • यह फोन iOS 26 पर चलता है, जिसमें Apple Intelligence AI फीचर्स मिलते हैं.

दमदार कैमरा सिस्टम

कैमरा को इस बार बड़ा अपग्रेड मिला है.

  • इसमें 48MP Dual Fusion कैमरा सिस्टम है – मेन और अल्ट्रा-वाइड दोनों 48MP के हैं.
  • Ultra-Wide कैमरा से मैक्रो फोटोग्राफी भी की जा सकती है.
  • फ्रंट में 18MP Center Stage कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाता है.

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी लाइफ को भी पिछले मॉडल से बेहतर किया गया है.

  • कंपनी का दावा है कि यह iPhone, iPhone 16 से ज्यादा देर तक चलेगा.
  • इसमें फास्ट चार्जिंग है, जो सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज कर देती है.
  • साथ ही, MagSafe और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक

First published on: Sep 12, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.