---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स अभी बदल लें ये सेटिंग, मोबाइल फ्रॉड से बच जाएंगे; जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

iPhone Hidden Setting: क्या आप एक आईफोन यूजर है? अगर हां, तो आपको इसकी काफी सेटिंग का पता होगा लेकिन कुछ सेटिंग्स ऐसी भी हैं जो छिपी हुईं हैं जिनका पता करना आसान नहीं है लेकिन उनके बारे में अगर जानकारी हो जाए तो कई कामों का आसान किया जा सकता है। जबकि, कुछ सेटिंग्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 10, 2023 09:17
Share :
iPhone Hidden Settings, iPhone, apple iPhone, iPhone, iphone secret menu codes, secret options app, hidden photo settings iphone, cyber fraud, mobile fraud,iphone secret messages, cool iphone settings, iphone tips and tricks for new users,

iPhone Hidden Setting: क्या आप एक आईफोन यूजर है? अगर हां, तो आपको इसकी काफी सेटिंग का पता होगा लेकिन कुछ सेटिंग्स ऐसी भी हैं जो छिपी हुईं हैं जिनका पता करना आसान नहीं है लेकिन उनके बारे में अगर जानकारी हो जाए तो कई कामों का आसान किया जा सकता है। जबकि, कुछ सेटिंग्स से मोबाइल धोखाधड़ी से भी निपटने में सहायाता मिल सकती है।

दरअसल, आपके आईफोन में एक सेटिंग है जिसे ऑन करके आपकी प्राइवेसी (iPhone Privacy Hidden Setting) और भी ज्यादा मजबूत होगी और आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे। आईफोन में छिपी हुई ये सेटिंग मोबाइल धोखाधड़ी से निपटने में मदद करेगा। धोखेबाजों को आपकी पहचान की पुष्टि करने और आपके बैंक द्वारा भेजे गए किसी भी एक बार पासकोड को प्राप्त करने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे मोबाइल फ्रॉड होने से अपने आईफोन का बचाव किया जा सकता है?

---विज्ञापन---

कैसे सक्षम करें अपने सिम कार्ड के लिए पिन?

  1. आईफोन की सेटिंग को ऑन करें।
  2. इसके बाद ‘मोबाइल डेटा’ ऑप्शन को चुनें।
  3. नीचे स्क्रॉल करके SIM PIN पर क्लिक करें।
  4. इस तरह से सिम पिन ग्रीन होने के साथ ऑन हो जाएगा।
  5. लॉक करने के लिए सिम पिन एंटर करें।

ये भी पढ़िए- Smartphone चल रहा है Slow? तो स्पीड बढ़ाने के लिए इन 5 तरीकों को करें Follow

इस तरह से ये लॉक हो जाएगा और सिम कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास पिन को दर्ज करने के लिए संकेत मिलेगा। ऐसे में आपका बचाव हो सकता है और अगर कोई मोबाइल धोखाधड़ी कर रहा होगा तो आपके पास पहले ही संकेत मिल जाएगा।

---विज्ञापन---

क्या आप नहीं जानते अपना सिम पिन?

अगर आप अपना सिम पिन नहीं जानते हैं या फिर इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से प्राप्त डिफॉल्ट सिम पिन दर्ज करें। इसके अलावा आप चाहें तो अपने सिम कार्ड से भी इसका पता कर सकते हैं। इसके लिए सिम कार्ड निकालें और नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम या लोगो जांचें। इसके बाद ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर सिम कार्ड के लिए पिन इनेबल कर लें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 10, 2023 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें