---विज्ञापन---

ये हैं iPhone के 3 सबसे जबरदस्त हिडन ऐप्स, जो हर महीने बचाएंगे पैसे

iPhone Hidden Apps: अगर आप भी एप्पल आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन 3 ऐप्स को जरूर ट्राई करें। इन ऐप्स का यूज करके आप महीने में काफी पैसे बचा सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 19, 2024 12:08
Share :
iPhone Hidden Apps

iPhone Hidden Apps: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं? और हर महीने यूट्यूब और OTT ऐप्स पर काफी ज्यादा खर्चा कर रहे हैं तो जरा रुकिए। आज हम आपको 3 ऐसे हिडन ऐप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपके हर महीने काफी पैसे बच जाएंगे। इन ऐप्स के जरिए आप यूट्यूब के प्रीमियम फीचर्स का मजा ले सकते हैं। यही नहीं आप OTT ऐप्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन ऐप्स को यूज करने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, लिस्ट में एक ऐप ऐसा है जो आपको PDF से लेकर फोन में  काफी कुछ मैनेज करने की सुविधा देता है। चलिए इन ऐप्स के बारे में जानते हैं…

Video Lite

दरअसल हाल ही में igeeksblog ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इन ऐप्स के बारे में बताया है। लिस्ट में पहला ऐप Video Lite है जो आप यूट्यूब के प्रीमियम फीचर्स फ्री में ऑफर कर रहा है जो काफी जबरदस्त लगता है। इतना नहीं आप इस ऐप के साथ यूट्यूब को Picture-in-Picture मोड में भी यूज कर सकते हैं जो सिर्फ   यूट्यूब के प्रीमियम यूजर्स को मिलता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये ऐप कितना जबरदस्त है और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

NetMirror APP

ये भी काफी जबरदस्त ऐप का जिसका यूज करके आप अपने आईफोन पर फ्री में OTT ऐप्स का मजा ले सकते हैं। ये ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर भी फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस ऐप का यूज करके आप हाई क्वालिटी में सीरीज और टीवी शो फ्री में अपने आईफोन पर देख सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और न ही इस ऐप में कोई लॉगिन करने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

Toolbox by Paperclip

अगर आप अपने आईफोन में ये ऐप इनस्टॉल कर लेते हैं तो इसका यूज करके आप कई काम कर सकते हैं। जैसे अगर आपके डिवाइस में कोई फाइल है तो आप इस ऐप से उसे PDF में आसानी से बदल सकते हैं। अगर आप किसी फोटो या वीडियो का फॉर्मेट चेंज करना चाहते हैं तो भी ये काम आप इस एक ऐप से कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये ऐप किसी भी फाइल को जिप फाइल में भी बदल सकता है या जिप फाइल को ओर्जिनल फॉर्मेट में ला सकता है। ये ऑल-इन-वन टाइप ऐप काफी सारे काम कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 19, 2024 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें