iPhone Battery Saving Tips: क्या आपके फोन की बैटरी भी तेजी से खत्म हो जाती है, तो इसकी वजह कुछ हिडन सेटिंग्स हो सकती हैं जो बैकग्राउंड में पावर कंजम्पशन बढ़ रही हैं। फोन में ये सेटिंग पहले से ऑन रहती हैं। ज्यादातर लोगों को इन सेटिंग्स का पता भी नहीं होता और इसी वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि फोन की बैटरी पूरे दिन चले, तो अभी इन 5 सेटिंग्स को ऑफ कर लें। बता दें कि ये सेटिंग्स खास आईफोन वालों के लिए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं
Transfer to HomePod
अगर आपके घर में एप्पल का HomePod है, तो यह फीचर आपके फोन से ऑडियो और कॉल्स को ऑटोमैटिक स्पीकर पर ट्रांसफर कर सकता है लेकिन अगर आप इसे यूज नहीं कर रहे हैं, तो इस सेटिंग को ऑफ करना ही बेहतर होगा, क्योंकि यह बैकग्राउंड में बैटरी कंजम्पशन करता रहता है। इसे ऑफ करने के लिए सबसे पहले iPhone की Settings > General > AirPlay & Handoff > Transfer to HomePod में जाएं और इसे ऑफ कर दें।
Handoff
आईफोन में आपको खास Handoff फीचर मिलता है जो आपको एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ऐप्स को आसानी से स्विच करने की सुविधा देता है, लेकिन यह बैटरी कंजम्पशन बढ़ा सकता है। अगर आप इसे यूज नहीं कर रहे, तो इसे ऑफ कर दें। इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings > General > AirPlay & Handoff > Handoff में जाएं और इसे ऑफ कर दें।
Continuity Camera
बता दें कि ये फीचर आपके Mac और iPhone के बीच कैमरा शेयरिंग की खास सुविधा देता है, यानी आप फोन के कैमरा को एक वेब कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको इसकी जरूरत नहीं है, तो इसे बंद करने से आप बैटरी सेव कर सकते हैं।
View this post on Instagram
AirPlay Receiver
यही नहीं आप AirPlay Receiver फीचर ऑफ करके भी बैटरी बचा सकते हैं। ये फीचर आपके iPhone को एक वायरलेस रिसीवर बना देता है, जिससे दूसरे डिवाइस इस पर मीडिया स्ट्रीम कर सकते हैं। इसे सेटिंग में जाकर आप ऑफ करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
Always On Display
लेटेस्ट आईफोन्स में आजकल Always On Display सपोर्ट देखने को मिल रहा है, जिससे स्क्रीन लगातार ऑन रहती है, जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसे बंद करके भी आप बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Settings > Display & Brightness > Always On Display में जाएं और इसे ऑफ कर दें।
ये भी पढ़ें : होली पर स्मार्टफोन भी हो गया रंगीन? तो इन तीन आसान तरीकों से हटाएं कलर