iPhone 17 Series Sale: शुक्रवार को भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत Apple स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गईं। कई कस्टमर्स तो दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं, इतना ही नहीं लोग यहां रात से लाइन लगा कर खड़े थे जिससे साफ है कि भारत में एप्पल आईफोन का क्रेज कितना जबरदस्त है। आइए जानते हैं इसे लेने वाले यूजर्स के क्या हैं रिएक्शन…
रात से कर रहे थे इंतजार
मुंबई स्टोर पर आए अहमदाबाद के मनोज सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े थे। उन्होंने कहा, मैं हर बार अहमदाबाद से यहां आता हूं। इस बार भी सुबह से इंतजार कर रहा हूं। वहीं, एक अन्य ग्राहक बयां कपूर ने कहा कि ऑनलाइन रिव्यूज शानदार रहे हैं और अब देखना है कि Apple fever और बढ़ेगा या कम होगा।
#WATCH | Mumbai | A customer from Ahmedabad, Manoj says, "I come from Ahmedabad every time… I have been waiting since 5 AM…" https://t.co/mqGcKzpl6t pic.twitter.com/cd2E1P4fbr
— ANI (@ANI) September 19, 2025
गेमिंग और नए डिजाइन के लिए
मुंबई के ही अमान मेमन ने बताया कि उन्हें खासतौर पर iPhone 17 Pro Max का इंतजार था। उन्होंने कहा, इस बार Apple ने नया डिजाइन दिया है और इसमें A19 बायोनिक चिप लगी है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा। मैं पिछले 6 महीने से इसी नए कलर का इंतजार कर रहा था।
#WATCH | Mumbai | A customer, Amaan Memon, says, "I am very excited for the iPhone 17 Pro Max series. This time, Apple has a new design. It features the A19 Bionic chip, so the gaming experience will be enhanced. I have been waiting for this colour for the last 6 months, when I… https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/GL5kS7OHJb
— ANI (@ANI) September 19, 2025
8 घंटे लाइन में लगने के बाद मिला फोन
मुंबई के अमन चौहान ने बताया कि वो रात 12 बजे से आईफोन के लिए लाइन में लगे थे और सुबह 8 बजे उनके हाथ ये ऑल न्यू iPhone 17 सीरीज का कॉस्मिक ऑरेंज लगा है।
#WATCH | Mumbai | A customer, Aman Chouhan, says, "I have purchased iPhone 17PRO Max, one is 256GB and the other is 1TB. I was waiting in line since 12 midnight and now I have got it. It has new features. The orange colour is new…" https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/LS3ns7rHxi
— ANI (@ANI) September 19, 2025
iPhone 17 के लिए दिल्ली से पहुंचे मुंबई
वहीं दिल्ली के एक यंगस्टर जो नया Apple iPhone 17 खरीदने के लिए मुंबई पहुंचे। आइए जानते है फोन मिलने के बाद कैसा था उनका अनुभव…
Mumbai, Maharashtra: A resident of Delhi who traveled to Mumbai to buy the latest Apple iPhone 17 series shared his experience
— IANS (@ians_india) September 19, 2025
He says, “I came to stand in line at 2 a.m. last night… I got the iPhone 17 Pro Cosmic Orange 256GB… The color is amazing and I can’t wait to set it… pic.twitter.com/IbATx59QOn
ये भी पढ़ें- 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17
iPhone 17 के नए फीचर्स
Apple ने 9 सितंबर को अपने इवेंट में iPhone 17 लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। नया मॉडल अब 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल डुअल फ्यूज़न कैमरा दिया गया है, जो मुख्य कैमरा और टेलीफोटो लेंस की क्षमता को जोड़ता है।

अल्ट्रा-वाइड और नया सेल्फी कैमरा
iPhone 17 में 48-मेगापिक्सल का फ्यूजन अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो iPhone 16 की तुलना में चार गुना ज्यादा रेज़ोल्यूशन देता है। इसके अलावा, नया स्क्वेयर-शेप्ड फ्रंट कैमरा सेंसर यूज़र्स को बिना फोन घुमाए लैंडस्केप मोड में बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी लेने की सुविधा देता है।
ऑफर्स और डिस्काउंट
भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी कई आकर्षक ऑफर भी लेकर आई है। इसमें 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प शामिल है। साथ ही, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर चुनते हैं तो पुराने फोन को देकर 64,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह वैल्यू आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करेगी।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक
कुल मिलाकर, iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग ने भारत में फिर एक बार एप्पल का क्रेज दिखा दिया है। चाहे नए डिजाइन की बात हो, पावरफुल चिप की या शानदार कैमरा अपग्रेड की इस बार भी iPhone 17 ने फैन्स को निराश नहीं किया।