---विज्ञापन---

गैजेट्स

लोगों पर iPhone 17 का फीवर, Apple स्टोर्स के बाहर लगी लाइन, आज से बिक्री शुरू

iPhone 17 सीरीज की आज से बिक्री शुरू हो गई है। लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज है। इस लेने के लिए लोग एक रात पहले से लाइन में लगे हैं। यहां जानें नए फीचर्स, कीमत, कैमरा अपग्रेड और एक्सचेंज ऑफर्स की पूरी डिटेल।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 19, 2025 09:15
iphone 17 sale
News 24 GFX

iPhone 17 Series Sale: शुक्रवार को भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कई कस्टमर्स तो महाराष्ट्र के बाहर से यहां पहुंचे, जिससे साफ है कि भारत में एप्पल आईफोन का जुनून लगातार बढ़ रहा है।

ग्राहक रात से कर रहे इंतजार

मुंबई स्टोर पर आए अहमदाबाद के मनोज सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े थे। उन्होंने कहा, मैं हर बार अहमदाबाद से यहां आता हूं। इस बार भी सुबह से इंतजार कर रहा हूं। वहीं, एक अन्य ग्राहक बयां कपूर ने कहा कि ऑनलाइन रिव्यूज़ शानदार रहे हैं और अब देखना है कि Apple fever और बढ़ेगा या कम होगा।

---विज्ञापन---

गेमिंग और नए डिजाइन के लिए 

मुंबई के ही अमान मेमन ने बताया कि उन्हें खासतौर पर iPhone 17 Pro Max का इंतज़ार था। उन्होंने कहा, “इस बार Apple ने नया डिजाइन दिया है और इसमें A19 बायोनिक चिप लगी है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा। मैं पिछले 6 महीने से इसी नए कलर का इंतजार कर रहा था।

ये भी पढ़ें- 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17

iPhone 17 के नए फीचर्स

Apple ने 9 सितंबर को अपने इवेंट में iPhone 17 लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। नया मॉडल अब 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल डुअल फ्यूज़न कैमरा दिया गया है, जो मुख्य कैमरा और टेलीफोटो लेंस की क्षमता को जोड़ता है।

अल्ट्रा-वाइड और नया सेल्फी कैमरा

iPhone 17 में 48-मेगापिक्सल का फ्यूजन अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो iPhone 16 की तुलना में चार गुना ज्यादा रेज़ोल्यूशन देता है। इसके अलावा, नया स्क्वेयर-शेप्ड फ्रंट कैमरा सेंसर यूज़र्स को बिना फोन घुमाए लैंडस्केप मोड में बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी लेने की सुविधा देता है।

ऑफर्स और डिस्काउंट

भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी कई आकर्षक ऑफर भी लेकर आई है। इसमें 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प शामिल है। साथ ही, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर चुनते हैं तो पुराने फोन को देकर 64,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह वैल्यू आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक

कुल मिलाकर, iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग ने भारत में फिर एक बार एप्पल का क्रेज दिखा दिया है। चाहे नए डिजाइन की बात हो, पावरफुल चिप की या शानदार कैमरा अपग्रेड की इस बार भी iPhone 17 ने फैन्स को निराश नहीं किया।

First published on: Sep 19, 2025 08:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.