---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Launch Today: इंडिया में क्या होगी 17 सीरीज की कीमत?

Apple आज iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर रहा है। भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत क्या होगी ये सवाल हर किसी के जहन में है। तो आइए जानते है क्या हो सकती है इसकी अनुमानित कीमत।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 9, 2025 13:26
Apple Iphone price india
Photo Credit: Apple

iPhone 17 Launch: Apple का सबसे बड़ा इवेंट Awe Dropping आज होने जा रहा है। दुनियाभर के टेक फैंस की नजरें इस लॉन्च पर टिकी हैं। आज कंपनी अपनी मॉस्ट अवेटेड iPhone 17 सीरीज लोगों के लिए लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में iPhone 17 की प्री-ऑर्डर विंडो 12 सितंबर से खुलेगी और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। बता दें, इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रात 10:30 बजे से देखी जा सकेगी। 

भारत में iPhone 17 की अनुमानित कीमत

अब जबकि Apple iPhone 17 लॉन्च कर रहा है तो  भारतीय कस्टमर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल एक है कि इसकी कीमत क्या होगी। ऐसे मे लीक्ड जानकारी के मुताबिक इस बार iPhone 17 की कीमत पिछले साल की सीरीज से ज्यादा हो सकती है। जैसे-

---विज्ञापन---
  • iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब 89,990 रुपये
  • iPhone 17 Air लगभग 99,990 रुपये
  • iPhone 17 Pro करीब 1,24,990 रुपये
  • iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपये हो सकती है।

अगर यह अनुमान सही साबित हुए, तो Pro Max भारत का अब तक का सबसे महंगा iPhone होगा। ऑफिशियल कीमतें इवेंट के दिन सामने आएंगी, लेकिन पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार हर मॉडल की कीमत पिछले साल से ज्यादा होगी। इसका मतलब है कि iPhone 17 सीरीज पूरी तरह से प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में ही रहेगी।

चार मॉडल और नए अपग्रेड

17 सीरीज के लाइनअप में 4 मॉडल शामिल किए गए हैं जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max है। ये सभी फोन iOS 26 पर चलेंगे और इनमें नया A19 या A19 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार स्टैंडर्ड iPhone 17 में भी ProMotion 120Hz डिस्प्ले मिल सकता है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें -Apple iPhone 17: लॉन्च से पहले लीक हुए फोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स, यहां देखें वो सबकुछ जो जानना जरूरी

डिजाइन और डिस्प्ले में बदलाव

डिजाइन के मामले में iPhone 17 सीरीज का लुक पिछले मॉडल जैसा रहेगा, लेकिन कैमरा लेआउट को इस बार वर्टिकल सेटअप में बदला जाएगा। सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की है, क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी और इसमें 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले और 48MP का सिंगल कैमरा मिलेगा।

भारतीय खरीदारों के लिए क्या मायने?

भारत में खरीदारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कीमत और वैल्यू का बैलेंस होगा। Pro मॉडल्स खास तौर पर पावर यूज़र्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जबकि iPhone 17 Air उन कस्टमर्स के लिए ऑप्शन होगा जो स्लिम और प्रैक्टिकल डिजाइन चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Live Streaming Free: जानें कैसे और कहां देख सकेंगे एप्पल के सबसे बड़े इवेंट का फ्री लाइव स्ट्रीम?

बस कुछ घंटों का इंतजार

कुछ ही घंटों में Apple आधिकारिक तौर पर iPhone 17 सीरीज की कीमत और फीचर्स का खुलासा करेगा। अब देखना यह होगा कि क्या यह सीरीज अपनी प्रीमियम कीमत को सही साबित कर पाती है या फिर भारतीय मार्केट में इसके ऊंचे दाम खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर देंगे।

First published on: Sep 09, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.